गौवंश मामले में बोले श्रीकांत शर्मा, UP में प्रखंड मात्रा पर बनाई जा रही है गौशाला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 01, 2019

मथुरा। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि आवारा पशुओं की समस्या का जल्द ही हल निकाल लिया जाएगा और गौवंश को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक प्रखंड में गौशाला की व्यवस्था की जा रही है। शर्मा ने कहा कि इस बात का खास ध्यान रखा जाएगा कि आवारा पशुओं से किसानों के फसल का नुकसान नहीं हो। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में जमीन तलाशने एवं चारागाह की जमीनें कब्जामुक्त किए जाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है ताकि वहां बाड़ा बनाकर गौवंश को रखा जा सके। 

इसे भी पढ़ें : श्रीकांत शर्मा का राहुल गांधी पर बड़ा आरोप, बताया झूठ का ATM

इस संबंध में जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह खुले में घूम रहे गौवंश को गौशाला में रखवाएं व बीमार गायों का इलाज कराने की व्यवस्था करें। उत्तर प्रदेश के मथुरा व उसके आसपास के जिलों में आवारा पशुओं द्वारा खेतों में खड़ी फसल बर्बाद किए जाने से उपजी किसानों की समस्या पर किसानों के विरोध के बाद शर्मा का यह बयान आया है। फसल के नुकसान के बाद लोग आवारा पशुओं को पकड़ कर सरकारी भवनों में बंद कर देते हैं जहां दो आधा दर्जन पशुओं की मौत हो चुकी है। 

प्रमुख खबरें

Tejashwi Yadav पर फिर बरसे नीतीश कुमार, नौकरी देने का काम हम कर रहे, वो श्रेय लेने लगता है

विकसित भारत का लक्ष्य पाने के लिए स्थिर सरकार जरूरीः वित्त मंत्री Sitharaman

Bharat Biotech के प्रवर्तक कृष्णा एल्ला इंडियन वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के नए अध्यक्ष

क्या औरतें हैं ये.. जब चमकीला की शूटिंग के दौरान दिलजीत दोसांझ को हुई थी शर्मिंदगी, इम्तियाज अली ने किया खुलासा