IND vs ENG: ओवल के पिच क्यूरेटर से क्यों भिड़े कोच गौतम गंभीर, आखिर किसने कराया बीच बचाव?

By Kusum | Jul 29, 2025

 टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल मैदान के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तीखी बहस हो गई और गंभीर को मैदानकर्मियों की ओर ऊंगली उठाकर ये कहते सुना गया, तुम नहीं बताओगे कि हमें क्या करना है। ओवल पर भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में हार की कगार पर पहुंचकर ड्रॉ कराने वाली भारतीय टीम ने दो दिन पहले अभ्यास शुरू कर दिया है। अभ्यास सत्र के दौरान गंभीर और क्यूरेटर के बीच की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

 भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक को बीच बचाव करना पड़ा था। ये बहस तब शुरू हुई जब फोर्टिस ने गंभीर से कहा कि, मुझे इसकी शिकायत करनी होगी। और इस पर भारतीय मु्ख्य कोच ने तीखे तेवर दिखाते हुए जवाब दिया। आपको जो शिकायत करनी है, आप जाकर कर सकते हैं। बल्लेबाजी कोच कोटक ने बीच बचाव किया और फोर्टिस को दूसरे कोने पर ले जाकर उनसे लंबी बात करी। कोटक ने इस दौरान कहा कि, हम किसी चीज को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। मोर्ने मोर्कल और रियान टेन डोइशे जैसे भारतीय टी के अन्य सहयोगी स्टाफ दोनों की बहस को ध्यान से सुन रहे थे। ये हालांकि स्पष्ट नहीं था कि दोनों के बीच बहस क्यों हुई। 

 गंभीर और फोर्टिस अभ्यास के लिए पिचों के स्थिति को लेकर बहस कर रहे थे। गंभीर फिर फोर्टिस की तरफ मुडे और उन्होंने कहा कि, तुम नहीं बताओगे कि हमें क्या करना है। तुम मैदानकर्मियों में एक हो, उसस ज्यादा कुछ नहीं। इसके बाद फोर्टिस और गंभीर अलग-अलग रास्ते चले गए लेकिन गंभीर अभ्यास सत्र के लिए लौटे। फोर्टिस ने मैदान से बाहर निकलते समय कहा कि, ये बड़ा मैच है और वह थोड़े भावुक हैं। अभ्यासके लिए सबसे पहले साई सुदर्शन पहुंचे जबकि बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को भी अभ्यास करते देखा गया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी मोर्केल की देखरेख में गेंदबाजी अभ्यास करते देखे गए।  

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज