AAP के निशाने पर गौतम गंभीर, दिल्ली में लगे गुमशुदगी के पोस्टर

By अंकित सिंह | Nov 17, 2019

राजधानी दिल्ली समेत सटे हुए इलाकों में वायु प्रदूषण की बदतर स्थिति के बाद राजनीति तेज हो गई है। कुछ दिन पहले वायु प्रदूषण को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में अनुपस्थित रहने को लेकर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सदस्य गौतम गंभीर आम आदमी पार्टी के निशाने पर आ गए है। इसके अलावा ITO इलाके में BJP सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए हैं।  

 

इससे पहले 15 नवंबर को दिल्ली में वायु प्रदूषण पर शहरी विकास बैठक की संसदीय स्थायी समिति में गौतम गंभीर के शामिल नहीं होने पर उनके खिलाफ जमकर ट्रोलिंग हुई थी। आलोचनाओं के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि मेरा काम खुद बोलेगा! अगर मुझे गाली देने से दिल्ली का प्रदूषण कम होता है तो AAP मुझे जी भरकर गाली दीजिए। ट्वीट के जरिए गंभीर ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया। इसी के साथ उन्होंने एक चिट्ठी भी साझा की। 

इसे भी पढ़ें: मुझे गाली देने से कम होता है प्रदूषण तो AAP जी भरकर गाली दीजिए: गंभीर

चिट्ठी लिखकर गौतम गंभीर ने कहा कि मैं पैसों के लिए राजनीति में नहीं आया हूं लेकिन मेरा भी एक परिवार है. मैं मेहनत से पैसा कमाने पर विश्वास रखता हूं और अपनी राजनीतिक इच्छाओं को पूरा करने के लिए जनता के पैसे के दुरुपयोग के बारे में नहीं सोचता।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America