By Kusum | Jul 29, 2025
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अक्सर अपने गर्म मिजाज के लिए जाने जाते हैं। अधिकतर वह गंभीर मुद्रा में दिखाई देते हैं। कोच बनने के बाद भी उनके स्वभाव में ज्यादा फर्क नहीं आया है। इसी बीच एक नया मामला सामने आया है जिसमें गंभीर को ओव के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ तीखी बहस करते हुए देखा गा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बता दें कि, इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच ओवल, लंदन में ही खेला जाना है जिसकी शुरुआत 31 जुलाई से होगी। फिलहाल दोनों टीमें नेट पर जमकर पसीना बहा रही है। वहीं अगर टीम इंडिया पांचवां टेस्ट जीतने में कामयाब हो जाती है तो वह सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म करने में कामयाब हो जाएगी। जबकि मेजबान टीम को जीत मिली तो वह 3-1 से सीरीज को अपने नाम कर लेगी।
आगामी टेस्ट के लिए मंगलवार को भारतीय टीम मैदान पर अपनी प्रैक्टिस के लिए उतरी। इसी दौरान गंभीर की वहां के पिच क्यूरेटर से कहासुनी हो गई। ओवल में मौजदू मीडिया के मुताबिक गंभीर इस वजह से गुस्सा हो गए थे क्योंकि मैदानकर्मी टीम को बता रहे थे कि उन्हें प्रैक्टिस के लिए नेट कहां लगाना और कहां नहीं। इसी बात से गंभीर भड़क गए और उन्होंने मैदानकर्मियों को कहा कि आपको हमें बताने की जरूरत नहीं कि हमें क्या करना है और क्या नहीं।