क्रिस गेल ने गुस्से में आकर फेंका अपना बल्ला, मैच रेफरी से लगी फटकार; देना होगा जुर्माना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2020

अबुधाबी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 99 रन पर आउट होने के बाद गुस्से में अपना बल्ला फेंकने वाले किंग्स् इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने उस घटना के बारे में नहीं बताया जिसके लिये उन पर जुर्माना लगाया गया है लेकिन समझा जाता है कि 99 रन पर आउट होने के बाद बल्ला फेंकने के कारण ही उन्हें दंडित किया गया। उसने अपराध स्वीकार करके सजा भी कबूल कर ली है।

इसे भी पढ़ें: हैंड आफ गॉड के नाम से मशहूर डिएगो माराडोना की ख्वाहिश, कहा- इंग्लैंड के खिलाफ करना है एक और गोल

गेल को जोफ्रा आर्चर ने आखिरी ओवर में 99 रन पर बोल्ड किया था। आईपीएल ने एक बयान में कहा ,‘‘ किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।’’ इसमें कहा गया ,‘‘ उन्होंने अपराध और सजा स्वीकार कर ली है। इस तरह के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना