गाजा हिंसा दिखाती है कि हम युद्ध के मुहाने पर पहुंच रहे हैं : संरा राजदूत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2018

 संयुक्त राष्ट्रपश्चिम एशिया में संयुक्तराष्ट्र के राजदूत ने कहा कि गाजा में हमास और इजराइल के बीच हाल की हिंसा इस बात की चेतावनी है कि कैसे हर दिन हम युद्ध के मुहाने के नजदीक जा रहे हैं। राजदूत निकोले म्लोदेनोव ने आज सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इजराइल के खिलाफ हमास के रॉकेट और मोर्टार हमले की ‘‘ स्पष्ट रूप से निंदा ’’ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंसा में इस खतरनाक वृद्धि को गाजा में दो महीने से हो रहे प्रदर्शन से अलग नहीं किया जा सकता। इन प्रदर्शनों में इजराइली सेना की कार्रवाई में 110 फिलस्तीनी मारे गए और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। बहरहाल , सुरक्षा परिषद ने किसी भी कार्रवाई पर सहमति नहीं जताई। बैठक बुलाने वाली अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने कहा कि हमास हमलों की निंदा करने के लिए प्रस्तावित बयान को ब्लॉक किया गया।

प्रमुख खबरें

Maharashtra के सांगली में एहतियात के तौर उतरा गया सेना का हेलीकॉप्टर, कोई हताहत नहीं

Delhi के करावल नगर में चिकित्सक की चाकू मारकर हत्या

Sawai Madhopur में सड़क हादसे में कार में सवार परिवार के छह लोगों की मौत

राहुल गांधी ने रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरकर अपनी बहन का हक छीना: Mohan Yadav