By अनन्या मिश्रा | Nov 23, 2025
आज ही के दिन यानी की 22 नवंबर को हिंदी फिल्मों की मशहूर गायिका गीता दत्त का जन्म हुआ था। गीता दत्त को कम उम्र में शोहरत मिली। लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी ट्रैजिक रही। उनकी आवाज में एक खास किस्म की कसक थी।
हिंदी फिल्मों की मशहूर गायिका गीता दत्त का आज ही के दिन यानी की 23 नवंबर को जन्म हुआ था। गीता दत्त की आवाज में एक खास किस्म की कसक थी। जिसके कारण उनके द्वारा गाए गाए गाने आज भी दर्शकों को भी पसंद आते हैं। गीता दत्त को कम उम्र में शोहरत मिली। लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी ट्रैजिक रही। गुरु दत्त की मौत ने गीता दत्त को अकेला कर दिया था। वहीं शराब की लत ने उनकी जान ले ली। गीता दत्त के गले में जादू था। तो आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर गीता दत्त के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...
फरीदपुर में 23 नवंबर 1930 को गीता दत्त का जन्म हुआ था। बेहद खूबसूरत और सुरीली आवाज की धनी गीता दत्त फरीदपुर के जमींदार परिवार से ताल्लुक रखती थीं। उनका पूरा परिवार 40 के दशक में कोलकाता आकर रहने लगा था। फिर एक दिन सब मुंबई आ गए। संगीत से गीता दत्त का रिश्ता बचपन में जुड़ गया था। उनकी मां अमिय देवी एक कवियत्री थीं। वहीं गीता दत्त के पिता मुकुल रॉय संगीतकार थे। इस कारण गीता दत्त का भी संगीत से परिचय काफी कम उम्र में हो गया था।
गीता दत्त को संगीत की तालीम म्यूजिक कंपोजर हनुमान प्रसाद ने दी थी। एसडी बर्मन ने स्टूडियो में गीता दत्त को सिर्फ 2 लाइनें गाते सुना था। एसडी बर्मन को गीता दत्त की आवाज इतनी पसंद आई कि उन्होंने गीता को ब्रेक देने का फैसला कर लिया। फिल्मों में गीता दत्त ने 16 साल की उम्र से गाने गाए थे। वह सिर्फ 42 साल की उम्र तक जिंदा रहीं। उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई यादगार गाने जैसे- 'एक दिन याद करोगे, हमको जाने के बाद', 'क्या हसीं सितम', 'सुंदर सपना बीत गया', 'तदबीर से बिगड़ी हुई तकदीर बना दे', और 'ये लो मैं हारी पिया' जैसे गाने गाए।
एक बार जब गीता दत्त फिल्म 'बाजी' में गाना गा रही थीं। इस दौरान स्टूडियो में उनकी मुलाकात प्रतिभाशाली अभिनेता गुरु दत्त से हुई। गुरु और गीता को एक-दूसरे से प्यार हो गया और गीता दत्त ने परिवार के खिलाफ जाकर गुरु दत्त से शादी कर ली। हालांकि बाद में दोनों की शादी में तनाव आने लगा। बताया जाता है कि गुरु दत्त के वहीदा रहमान से अफेयर की खबरों ने गीता दत्त को तोड़ दिया था। जिसके चलते दोनों की राहें अलग हो गईं। वहीं शराब की लत ने गुरु दत्त की जान ले ली। गुरु दत्त की मृत्यु के बाद गीता दत्त बुरी तरह टूट गई थीं।
बता दें कि गीता दत्त ने फिल्मों में 72 गाने गाए, जिनमें से सिर्फ 43 गाने उन्होंने एसडी बर्मन के लिए गाए थे। एक बार कैफी आजमी ने कहा था कि गीता दत्त की आवाज में बंगाल का नमक और दर्द दोनों झलकते हैं। गीता दत्त के सबसे यादगार गीतों में से एक 'वक्त ने किया किया हसीन सितम' को कैफी आजमी ने लिखा था। वहीं 42 साल की उम्र तक जीने वाली गायिका गीता दत्त ने अपनी जिंदगी में शोहरत, स्टारडम और अकेलापन सब देखा था।
वहीं 20 जुलाई 1972 को महज 42 साल की उम्र में गीता दत्त ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था।