अप्रैल-अगस्त में रत्न, आभूषण निर्यात 11 प्रतिशत बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2016

देश से रत्न एवं आभूषणों का निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों अप्रैल-अगस्त के दौरान 11 प्रतिशत बढ़कर 14.43 अरब डालर पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 13 अरब डालर रहा था। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) के आंकड़ों के अनुसार देश के कुल निर्यात में रत्न एवं आभूषणों का हिस्सा 14 प्रतिशत है। अप्रैल-अगस्त में निर्यात वृद्धि में मुख्य योगदान कट और पालिश हीरे का रहा। इसका निर्यात पहले पांच माह में बढ़कर 9.19 अरब डालर पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 8.64 अरब डालर था।

 

चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में चांदी के आभूषणों का निर्यात 52.6 प्रतिशत बढ़कर 1.67 अरब डालर रहा। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अमेरिका और यूरोप जैसे परंपरागत बाजारों में मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है। इससे निर्यात में मदद मिल रही है।’’ अधिकारी ने कहा कि इस श्रम आधारित क्षेत्र का निर्यात बढ़ने से देश के कुल निर्यात कारोबार को नकारात्मक दायरे से निकालने में मदद मिलेगी। समीक्षाधीन अवधि में सोने के आभूषणों का निर्यात करीब 30 प्रतिशत घटकर 1.14 अरब डालर रह गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 1.61 अरब डालर था।सोने के मेडलों और सिक्कों का निर्यात भी 12.3 प्रतिशत घटकर 1.93 अरब डालर रह गया।

 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!