जनरल रावत का बयान भारत में प्रदर्शनों से दुनिया का ध्यान हटाने का प्रयास: पाकिस्तानी सेना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2019

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर स्थिति के बारे में भारत के थल सेना प्रमुख बिपिन रावत की टिप्पणी को नागरिकता संशोधन कानून के कारण आंतरिक तनाव को दूर करने के लिए ‘ध्यान भटकाने’का प्रयास बताया है। रावत ने बुधवार को कहा कि नियंत्रण रेखा पर हालात किसी भी समय खराब हो सकते हैं और सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने खारिज किया भारत का दावा, कहा- अल्पसंख्यकों की आबादी घटने की खबर झूठी

उनका बयान ऐसे समय में आया, जब अगस्त में अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करने के बाद से पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने जनरल रावत के बयान को आतंरिक मुद्दों से विश्व का ध्यान हटाने का प्रयास बताया।

इसे भी पढ़ें: मौत की सजा मिलने के बाद बोले परवेज मुशर्रफ- मुझे मिली सजा ‘निजी प्रतिशोध’ पर आधारित है

गफूर ने कहा कि भारतीय सीओएएस का नियंत्रण रेखा पर स्थिति बिगड़ने से जुड़ा भड़काऊ बयान नागरिकता कानून के खिलाफ भारत में चौतरफा प्रदर्शनों से दुनिया का ध्यान हटाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य बल भारत के किसी भी ‘दुस्साहस या हमले’ का करारा जवाब देंगे। पाकिस्तानी सेना ने कहा कि दो दिन पहले भारत ने एलओसी पर गोलीबारी की और दो नागरिकों को घायल कर दिया। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा