पाकिस्तान ने खारिज किया भारत का दावा, कहा- अल्पसंख्यकों की आबादी घटने की खबर झूठी

पाकिस्तान ने अपने यहां अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न होने के भारत के आरोपों को एक बार फिर से खारिज कर दिया है। पाक विदेश कार्यालय (एफओ) ने एक बयान में कहा किभारत सरकार और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के बेबुनियाद आरोप लगाए और यह तथ्य गलत है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अपने यहां अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न होने के आरोपों को बुधवार को एक बार फिर से खारिज कर दिया और कहा कि देश में हिंदुओं की आबादी में भारी गिरावट आने संबंधी भारत का दावा झूठा है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
पाक विदेश कार्यालय (एफओ) ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान एक बार फिर इसे स्पष्ट रूप से खारिज करता है। बयान में कहा गया है कि भारत सरकार और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के बेबुनियाद आरोप लगाए और यह तथ्य गलत है कि पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों की जनसंख्या 1947 के 23% से घटकर 2011 में 3.7% रह गई है।
अन्य न्यूज़












