संरा महासचिव ने बजट कटौती पर अमेरिका को चेताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2017

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेज ने अमेरिका की ओर से संयुक्त राष्ट्र को दिए जाने वाले कोष में एकाएक कटौती को लेकर चेताते हुए कहा कि इससे इस वैश्विक संस्था के दीर्घकालीन सुधार प्रयास प्रभावित होंगे। गुटेरेज की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कूटनीति एवं विदेशी सहायता के बजट में कटौती के प्रस्ताव के बाद आई है।

 

महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने व्हाइट हाउस द्वारा जारी किए गए 2018 बजट का खाका देखा है और वह अमेरिका तथा अन्य सदस्य देशों के साथ यह चर्चा करने के लिए तैयार हैं कि साझा लक्ष्यों और मूल्यों को हासिल करने के लिए अधिक किफायती लागत वाला संगठन बनाने के लिए क्या बेहतर किया जा सकता है। दुजारिक ने कहा, ''कोष में एकाएक कटौती अस्थायी कदम उठाने के लिए बाध्य कर सकती है जिससे दीर्घकालीन सुधार के प्रयास कमजोर होंगे।’’

 

ट्रंप ने 1100 अरब डॉलर का बजट जारी किया है जिसमें विदेशी सहायता में 28 प्रतिशत तक कटौती का प्रस्ताव है। इसमें 2018 में सैन्य खर्च 54 अरब डालर बढ़ाने का प्रस्ताव है। अमेरिका संयुक्त राष्ट्र में सबसे अधिक फंड देने वाला देश है।

प्रमुख खबरें

जापान को पछाड़ भारत बना चौथी आर्थिक शक्ति, Rahul के dead economy वाले बयान पर BJP का पलटवार

Ram Lalla Pran Pratishtha की दूसरी वर्षगांठ: PM Modi बोले - यह हमारी आस्था का दिव्य उत्सव

Sabudana For Glowing Skin: नए साल पर पाएं बेदाग निखरी त्वचा, साबूदाना फेस पैक से घर बैठे पाएं चांद सा चेहरा

New Year पर सीमा पार से घुसपैठ की हर कोशिश होगी नाकाम, Jammu Border पर मुस्तैद BSF