IND vs ENG: 'उनका बेस्ट बीत चुका है... पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने की रोहित शर्मा की आलोचना

By Kusum | Jan 30, 2024

भारत के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहले टेस्ट में कुछ खास धमाल नहीं मचा पाए। उन्होंने पहली पारी में 24 और दूसरी पारी में 34 रन बनाए। भारत ने ये मैच 28 रन से गंवाया। पांच मैचों की सीरीज का दूरा टेस्ट दो फरवरी से विशाखापत्तनम में आयोजित होगा। विशाखापत्ननम टेस्ट से पहले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ज्योफ्री बॉयकॉट ने रोहित की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने साथ ही कहा कि इंग्लैंड के पास भारत में सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। 


रोहित के बल्ले से पिछले 3 सालों में 12 टेस्ट मैचों में महज 2 शतक निकले हैं। बॉयकॉट ने द टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में लिखा कि, भारत को विराट कोहली की काफी कमी खल रही है और रविंद्र जडेजा को हैमस्ट्रिंग इंजरी है, जिससे वह दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। उनके कप्तान रोहित शर्मा तकरीब 37 साल के हैं और उनका बेस्ट बीत चुका है। वह अच्छा कैमियो करते हैं लेकिन चार साल में घर पर महज दो टेस्ट सेंचुरी ही लगा सके हैं। 


वहीं, जडेजा को पहले टेस्ट के चौथे दिन हैमस्ट्रिंग में परेशानी हो गई थी। केएल राहुल अनफिट होने के कारण विशाखापट्टनम में नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई ने जडेजा-राहुल के बाहर होने के बाद दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड में सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को जगह दी गई है। साथ ही बॉयकॉट को लगता है कि इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट में भरपूर आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी। 


बॉयकॉट ने आगे कहा कि, जडेजा के रूप में मेजबान टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। वह एख बेहतरीन ऑलराउंडर टॉप गेंदबाज शानदार फील्डर हैं। वह पहले टेस्ट में उनके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे। कोहली तिलिस्म हैं। वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जिनका भारतीय पिचों पर औसत 60 का है। मैदान में उनकी ऊर्जा बहुत अच्छी है। उनका नहीं होना एक बड़ा नुकसान है और इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी से पहले इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए। 

प्रमुख खबरें

Premier League: वेस्ट हैम पर भारी पड़ी मैनचेस्टर सिटी, 3-0 से जीत के साथ टॉप पर

U-19 Asia Cup 2025: समीर मिन्हास की ऐतिहासिक पारी से पाकिस्तान ने भारत को हराया

Gill के बाहर होने से टीम इंडिया की टी20 रणनीति पर संकट? कोच गंभीर के फैसले पर बहस तेज

SBI का होम लोन पोर्टफोलियो ₹10 लाख करोड़ पार, बैंक की सबसे बड़ी यूनिट का नया कीर्तिमान