मर्केल की उत्तराधिकारी ने कहा - कार्यकाल खत्म होने तक शीर्ष पद के लिए दावा नहीं करूंगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2019

बर्लिन। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की उत्तराधिकारी मानी जा रहीं एन्नेग्रेट क्राम्प कारेनबौएर ने रविवार को कहा कि 2021 में मर्केल का कार्यकाल खत्म होने तक वह शीर्ष पद के लिए दावा नहीं करेंगी। ‘एकेके’के नाम से मशहूर एन्नेग्रेट ने पिछले साल दिसंबर में मर्केल से क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) की प्रमुख का पद संभाला, वहीं चांसलर ने कहा है कि वह 2017-2021 का अपना कार्यकाल पूरा करना चाहती हैं। 

इसे भी पढ़ें: तुर्की के राष्ट्रपति की आलोचना करने वाले पत्रकार के साथ मारपीट

एकेके ने कहा, ‘‘चांसलर और सरकार का चयन पूरे विधायी कार्यकाल के लिए हुआ है और नागरिक उनसे उम्मीद करते हैं कि वो चुनाव से मिली प्रतिबद्धता को पूरा करें।’’ उन्होंने एक अखबार को कहा, ‘‘इसलिए मैं ऐसी संभावनाओं को खारिज करती हूं कि मैं जानबूझकर समय से पहले परिवर्तन के लिए कहूंगी ।’’ उन्होंने कहा कि इसकी बजाए सीडीयू को नयी नीति पर काम करना चाहिए और 2020 में चांसलर का अपना उम्मीदवार नामित करना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला