घर बैठे पाएं कोरियन जैसा काला और चमकदार बाल, जानें सीक्रेट DIY हेयर ऑयल बनाने की विधि

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 26, 2025

हर महिला की चाहत होती है की उनके बाल काफी सुंदर, लंबे और घने दिखें। आजकल कोरियन स्किन केयर और हेयर केयर काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं। अगर आप कोरियन लड़कियों के बाल देखती हैं तो उनके बालों में एक अलग ही चमक होती है। उनके बाल काफी ज्यादा काले और ग्लॉसी होते हैं। हम भारतीय महिलाओं को भी ऐसे ही बाल पाने की चाहत होती है। आप अपने बालों की अच्छे से देख भाल करके और घरेलू रेमेडीज का प्रयोग करके उन्हें मजबूत और खूबसूरत बना सकती हैं लेकिन अगर आप काले और ग्लॉसी बाल पाना चाहती हैं तो आपको इस कोरियन ऑयल का प्रयोग लगातार करते रहना चाहिए। अब आप घर कैसे बनाएं यह कोरियन हेयर ऑयल? 

 

सामग्री


- 2 चम्मच  जोजोबा ऑयल 

 

- 2 चम्मच आर्गन ऑयल

 

 - 2  चम्मच मीठे बादाम का तेल


-  2 चम्मच  कैमेलिया ऑयल 

 

-एसेंशियल ऑयल : कोई भी एसेंशियल ऑयल जैसे रोजमेरी, लैवेंडर आदि कोई भी प्रयोग कर सकते हैं, यह  ऑप्शनल है। 


- 1 चम्मच कैस्टर ऑयल 

 

कैसे बनाएं कोरियन हेयर ऑयल? 

 

- सबसे पहले अपने सभी इंग्रेडिएंट्स को अच्छे से इकट्ठा कर लें और अच्छी गुणवत्ता वाले तेलों का ही प्रयोग करें ताकि बालों को अच्छे से लाभ मिल सकें। 

 

 - इसके बाद सारे तेलों को आपस में मिक्स कर लें और एक बेस ऑयल बना ले। इसे अच्छे से मिलाते रहें ताकि एक गाढ़ा मिश्रण बन कर तैयार हो सके। 

 

- आप चाहें तो अन्य लाभों और खुशबू के लिए एसेंशियल ऑयल का प्रयोग कर सकती हैं। 

 

- मिश्रण तैयार होने के बाद इसे एक डार्क और ग्लास वाली बॉटल में स्टोर करके रख लें। इसे लाइट के संपर्क में आने से बचाएं ताकि यह तेल लंबे समय तक प्रयोग किया जा सके। 

 

- जब भी आप इसे प्रयोग करना चाहें तो थोड़ी सी मात्रा में अच्छे से सिर में इस तेल की मालिश करें। अच्छे नतीजे पाने के लिए हफ्ते में दो बार इस तेल का प्रयोग कर सकती हैं। इसे धोने से पहले कम से कम आधे घंटे तक अपने बालों में लगा रहने दें। 


- बालों में तेल का प्रयोग करने से पहले थोड़ा सा तेल को गर्म कर लें ताकि बाल अच्छे से तेल के गुणों को अब्जॉर्ब कर सकें।  


प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती