Skin Care: घर बैठे पाएं पार्लर जैसा निखार, आसानी से बनाएं ऑर्गेनिक फेशियल, स्किन होगी बेदाग

By अनन्या मिश्रा | Dec 13, 2025

एक बार फिर ऑर्गेनिक फेशियल ट्रेंड में है। यह घरेलू उपचार की विधि कारगर है और इसमें इस्तेमाल किए जाने वाले सभी इंग्रीडिएंट्स आपके किचन में आसानी से मिल जाएंगे। दरअसल, ऑर्गेनिक ब्यूटी एक मजबूत और टिकाऊ ऑप्शन बनकर उभरा है। यह सिर्फ ट्रेंड नहीं बल्कि एक हेल्दी लाइफस्टाइल की ओर बढ़ता कदम है।

 

वहीं ऑर्गेनिक ब्यूटी रूटीन शुरू करना भी बेहद आसान है। आप होममेड ऑर्गेनिक फेस मास्क से लेकर स्क्रब आदि तक खुद बना सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऑर्गेनिक होममेड फेशियल के बारे में बताने जा रहे हैं, साथ ही यह भी जानेंगे कि आप किन स्टेप्स से इस फेशियल को करें।

इसे भी पढ़ें: Gud Ki Kheer Recipe: सर्दियों में गुड़ से बनाएं स्वादिष्ट खीर, स्वाद के साथ सेहत को भी मिलेगा फायदा


ऐसे करें ऑर्गेनिक होममेड फेशियल

सबसे पहले स्किन की क्लींजिंग करें और इसके लिए कच्चे दूध या खीरा-ककड़ी के रेस का इस्तेमाल कर सकती हैं।


फिर स्क्रब के लिए आप गेहूं के चोकर या ओट्स में दही मिला लें। अब इससे फेस और गर्दन पर हल्के हाथों से स्क्रब करें। वहीं अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो ओट्स का इस्तेमाल करें। लेकिन अगर स्किन ड्राई हैं, तो कोकोनट ऑयल या ऑलिव ऑयल को इस स्क्रब में मिक्स कर लें।


वहीं तीसरे स्टेप में स्किन को टोन करता है। टोनर के लिए एक दिन पहले दो चम्मच चावल भिगो दें। अब पानी का इस्तेमाल टोनर के रूप में करें। इस मिक्सचर को कुछ देर तक ठंडा कर लें। ठंडा होने पर इसमें थोड़ा सा गुलाबजल मिलाएं। आप चाहें तो इसमें टी टी अरोमा ऑयल की कुछ बूंदे मिला सकते हैं। अब चेहरे को टोन करें।


अब मसाज के लिए एक चम्मच दही में एलोवेरा जेल, शहद और एक चम्मच बेसन मिलाएं। अब इस पेस्ट से फेस की मसाज करें और पैक के लिए चावल के आटे और मिल्क पाउडर में गुलाब जल मिलाकर लगाएं।


बता दें कि आजकल 'सस्टेनेबल स्किनकेयर' ब्यूटी ट्रेंड में है। इसके प्रति रुझान पिछले 5 सालों में काफी तेजी से बढ़ा है। ऑर्गेनिक ब्यूटी हमारी स्किन, हेल्थ और पर्यावरण के लिए एक संपूर्ण और सेफ ऑप्शन साबित हो रहा है।

प्रमुख खबरें

Yes Milord: पिता नहीं, मां की जाति पर प्रमाणपत्र, CJI सूर्यकांत के फैसले ने कैसे बदल दी सदियों पुरानी परंपरा

ट्रेडिशनल केक नहीं, इस बार क्रिसमस पर बनाएं Red Velvet Cake, रेसिपी कर लें नोट

टूट जाएगा कार्यकाल समाप्त होने से पहले उड़ान भरने का सपना? Air Force One पर आया ये अपडेट सुन ट्रंप गुस्से से लाल हो उठेंगे

रोहिणी आचार्य के आरोपों पर बोले दिलीप जायसवाल, यह पारिवारिक मामला है, लालू-राबड़ी को सुलझाना चाहिए