How to Dry Clothes: सर्दी की ठंड में गीले कपड़ों से पाएं निजात, जानें ये 5 शानदार हैक्स, झटपट सूखेंगे कपड़े

By अनन्या मिश्रा | Dec 04, 2025

सर्दियों का मौसम जितना अच्छा होता है, उतना ही महिलाओं के लिए मुश्किल भरा भी मौसम होता है। इस मौसम में न तो पोंछा सूख पाता है और न ही कपड़े सूख पाते हैं। अगर सर्दियों के मौसम में भी कपड़े देर से सूखते हैं और आप इनको लेकर परेशान हैं, तो आज का आर्टिकल आपके लिए है। क्योंकि आप कुछ आसान तरीकों को अपनाकर गीले कपड़ों को आसानी से सुखा सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं कि आप अपने कपड़ों को सर्दियों में कैसे आसानी से सुखा सकती हैं।


ऐसे सुखाएं सर्दियों में कपड़े

आप तौलिए की सहायता से आप अपने कपड़ों को सुखा सकती हैं। ऐसे में आप सबसे पहले जमीन पर एक सूखा बड़ा तौलिया फैला लें। फिर गीले कपड़े को तौलिए के बीच में रखें और तौलिए को कपड़े के साथ टाइट रोल करें।

इसे भी पढ़ें: Winter Skin Care: ठंड में भी बेजान त्वचा को दें नई जान, ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर बनाएं ये खास फेस पैक


इस रोल को हल्का सा दबाएं, इस तरह से गीले कपड़े का सारा पानी तौलिए सोख लेगा। वहीं ऐसा करना कपड़े को सुखा देगा। ऐसा आप सभी गीले कपड़ों के साथ कर सकते हैं। इस तरह से गीले कपड़े जल्दी सूख जाएंगे।


आप ब्लोअर या हीटर की मदद से भी गीले कपड़ों को सुखा सकती हैं। सबसे पहले गीले कपड़ों को हैंगर में टांगे और फिर कमरे में हीटर या ब्लोअर चला दें। लेकिन ध्यान रखें कि कपड़े और हीटर में पर्याप्त दूरी होनी चाहिए। इससे गीले कपड़े दोगुनी तेजी से सूखेंगे। कपड़ों को भूलकर भी हीटर के ऊपर न रखें।


प्रेस के जरिए भी आप गीले कपड़ों को सुखा सकती हैं। आप गीले कपड़े को तौलिए में लपेट लें और फिर थोड़ा सा पानी निकाल दें। अब कपड़े को आयरन बोर्ड पर रखें और सबसे कम सेटिंग पर प्रेस करें। यह कपड़ों को पूरी तरह से सुखा देगा। वहीं प्रेस करने के दौरान कपड़ो को उलटते-पलटते रहें। यह हल्के और छोटे कपड़ों को सुखाने का बेहतरीन उपाय है। 


हैंगर के सही इस्तेमाल से कपड़ों को सुखाया जा सकता है। ऐसे में कपड़ों को रस्सी की बजाय हैंगर में टांगें। हैंगर में न सिर्फ कपड़े सीधे रहते हैं, बल्कि उनके बीच हवा का संचार भी अच्छे तरीके से होता है। कपड़ों को ऐसे कमरे में टांगे, जहां पर सबसे ज्यादा गर्मी हो और हवादार भी है। कपड़ों को एक-दूसरे से चिपकाकर न डालें। कपड़ों के बीच में थोड़ी सी जगह भी रखें।

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती