सरकार से स्कॉलरशिप पाएं और विभिन्न स्ट्रीम से पोस्ट ग्रेजुएशन करें

By Buddy4Study India Foundation | Aug 27, 2018

शैक्षिक सत्र 2018-19 के तहत मास्टर्स ऑफ इंजीनियरिंग, मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर और मास्टर ऑफ फॉर्मेसी में दाखिला लेने वाले फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स जिन्होंने दाखिले के साथ जीएटीई या जीपीएटी में बेहतर अंक प्राप्त करने का प्रमाणपत्र लगाया हो, वे भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत उच्च शिक्षा विभाग के तकनीकी सेक्शन के तहत प्रदान की जा रही इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत दो वर्ष के लिए आर्थिक मदद प्राप्त कर सकते हैं। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एडुकेशन (एआईसीटीई) द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजों, संस्थानों में पीजी डिग्री प्रोग्राम कर रहे विद्यार्थी एआईसीटीई पीजी (गेट/जीपैट) स्कॉलरशिप 2018-19 के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

 

मानदंड

 

- छात्रवृत्ति पाने वाले विद्यार्थी को प्रति सप्ताह 8-10 घंटे के लिए संस्थान द्वारा शोध, टेक्नीकल संबंधी कार्यों में शामिल करने पर वह कार्य पूरे करने होंगे। 

 

- मासिक भत्ते के रूप में मिलने वाली यह स्कॉलरशिप स्टूडेंट के शैक्षिक रिकॉर्ड, व्यवहार आदि के आधार पर मिलेगी। 

 

- यह छात्रवृत्ति विद्यार्थी के गलत व्यवहार जैसे रैगिंग आदि में शामिल होने के प्रमाण पर रोकी जा सकती है। 

 

लाभ/ईनाम

 

दो वर्षों के इस डिग्री प्रोग्राम को पूरा करने के लिए विद्यार्थी को प्रति माह 12,400 रुपये प्राप्त होंगे। 

 

अन्य जानकारी

 

विदेशी स्टूडेंट्स या स्पोंसर्ड स्टूडेंट इसके लिए आवदेन नहीं कर सकते, उल्लेखित डिग्री प्रोग्राम के अलावा पार्ट टाइम कोर्स में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी भी आवेदन के पात्र नहीं हैं। एससी, एसटी, ओबीसी या दिव्यांगजन जिनके पास प्रमाणित प्रमाणपत्र नहीं होगा वे भी आवेदन नहीं कर सकेंगे। 

 

अंतिम तिथि

 

31 अगस्त 2018 तक आवेदन किया जा सकता है। 

 

ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक

 

http://www.b4s.in/Prabhasakshi/APG1

 

अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं।

 

http://www.buddy4study.com/scholarship/aicte-pg-gate-gpat-scholarship-2018-19

 

साभार: www.buddy4study.com

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut