'वैक्सीन लगवाओ, डिस्काउंट पाओ' भोपाल के इन रेस्टोरेंट में बिल पर 10 से 15 फीसदी का डिस्काउंट

By सुयश भट्ट | Jun 21, 2021

भोपाल। राजधानी भोपाल में रेस्टोरेंट संचालकों ने वैक्सीनशन को बढ़ावा देने के लिए लोगों को डिस्काउंट देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि जो भी लोग रेस्टोरेंट में वैक्सीन लगवा कर आएंगे उन्हें 10 से 15 फीसदी का डिस्काउंट देंगे । राजधानी में वैक्सिनेशन का महाअभियान शुरू हो गया हैं। लोगों को वैक्सिनेश के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशासन के साथ ही व्यापारी वर्ग भी अब लोगों को जागरूक करने के लिए आकर्षण स्कीम लेकर सामने आ रहा है और लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील कर रहें है।

इसे भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बोले मुख्यमंत्री चौहान, योग करते रहिए और वैक्सीन जरूर लगवाइए 

 बता दें कि वैक्सीनशन महाअभियान को सफल बनाने के लिए भोपल के कुछ रेस्टोरेंट संचालकों ने आकर्षक स्कीम निकली है। अगर आप ने 21 जून को वैक्सिनेशन के महाअभियान में वैक्सीन लगाई तो दूसरे दिन शहर के करीबन 17 रेस्टोरेंट में खाने के बिल पर आप को 10% से 15% का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके लिए रेस्टोरेंट में आप को वैक्सिनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा।

यह रहंगे रेस्टोरेंट 

मिलन रेस्टाेरेंट, सागर गैरे के सभी आठ आउटलेट्स, राजहंस होटल रेस्टाेरेंट के सभी आउटलेट्स, नूर उस सबाह होटल, विष्णु फास्ट फूड के सभी आउटलेट्स, वृंदावन ढाबा, अलबेक रेस्टाेरेंट, बापू की कुटिया के सभी आउटलेट्स, जम जम रेस्टाेरेंट्स, मनोहर डेरी सभी के आउटलेट्स, साया जी होटल, अमेर हट, अमर ग्रीन होटल रेस्टाेरेंट, हकीम रेस्टारेंट के सभी आउटलेट्स, रंजीत होटल के सभी आउटलेट्स, जहांनुमा पैलेस, जहांनुमा रिट्रीट, आईसीएच इंडियन काफी हाउस के सभी आउटलेट्स।

इसे भी पढ़ें:मध्य प्रदेश में पाकिस्तानी नागिरकों के वैक्सीनशन से कांग्रेस नाराज,कहा- पहला हक भारतीयों का है 

वहीं भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर रेस्टोरेंट संचालकों ने इस पर सहमति जताई है। शहर के 600 से अधिक वैक्सिनेशन सेंटर पर डेढ़ लाख के करीब लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यहां पर कोवैक्सिन और कोवीशील्ड दोनों ही वैक्सीन लगाई जाएगी।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग