श्रीनगर एयरपोर्ट पर गुलाम नबी आजाद को रोका गया

By अभिनय आकाश | Aug 08, 2019

अनुछेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर पहुंचे राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोका गया। उनके साथ जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद भी मौजूद हैं। खबरों के अनुसार दोनों को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है।जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में कांग्रेस नेताओं के साथ गुलाम नबी आजाद आज बैठक करने वाले हैं। माना जा रहा है कि यह बैठक जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर बुलाई गई है।

 

इससे पहले गुलाम नबी आजाद ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के कश्मीरियों के साथ बात करने और खाना खाने वाले वीडियो पर कहा था कि पैसे देकर किसी को भी साथ लाया जा सकता है। आजाद ने संसद में भी अनुच्छेद 370 के हटाये जाने का विरोध किया था।

प्रमुख खबरें

बाबा साहेब आंबेडकर के सपनों को पूरा कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी : Baby Rani Maurya

Salman Khan Case में आरोपी की मौत पर संजय राउत का बड़ा बयान, पूरा मामला रहस्यपूर्ण, जब सरकार बदलेगी तो...

कर्नाटक में विधान परिषद की छह सीट के लिए तीन जून को चुनाव

पार्सल में मँगवाये इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में हुआ धमाका, बाप -बेटी की मौत