गिफ्ट सिटी में अपने दो टावर बेचेगी आईएल एंड एफएस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2019

मुंबई। दिवालिया कंपनी आईएल एंड एफएस समूह ने गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (गिफ्ट) में अपनी पूरी वाणिज्यिक रीयल एस्टेट संपत्ति बिक्री के लिये पेश की है। सूत्रों के अनुसार इससे कंपनी को करीब 480 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। सोमवार को एक सार्वजनिक नोटिस में आईएल एंड एफएस ने कहा कि उसने अपने दो टावर गिफ्ट वन और गिफ्ट टू को बिक्री के लिये रखा है। इसमें विकास योग्य क्षेत्र 6 लाख वर्ग फुट है। कंपनी ने निवेशकों से रूचि पत्र आमंत्रित किए हैं। ये दोनों इमारतें 28-28 मंजिला हैं और इसका निर्माण विशेष उद्देश्यीय कंपनी साबरमती कैपिटल वन और साबरमती कैपिटल टू ने किया। ये दोनों इकाइयां आईएल एंड एफएस अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर की अनुषंगी हैं।

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया को 17 विमान की परिचालन में वापसी की उम्मीद: वरिष्ठ अधिकारी

उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार इस सौदे से कंपनी को करीब 480 करेड़ रुपये मिल सकते हैं। संपत्ति के बारे में परामर्श देने वाली सीबीआरई इस बिक्री के मामले में सलाह दे रही है। मूल कंपनी आईएल एंड एफएस पर बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों का करीब 1,000 अरब रुपया बकाया है और उसने पिछले सितंबर से कर्ज लौटाने में चूक की।

इसे भी पढ़ें: फ्रैंसिस्को जा रहे एयर इंडिया के विमान में दिखा छेद, दाव पर लगी 210 यात्रियों की जिंदगी

सरकार ने कंपनी के निदेशक मंडल को हटाकर उसकी जगह नया बोर्ड गठित किया। उसके बाद कंपनी को पिछले साल अक्टूबर में दिवाला न्यायाधिकरण के पास भेजा गया। गिफ्ट सिटी आई एल एंड एफएस तथा सार्वजनिक क्षेत्र की गुजरात अरबन डेवलपमेंट कंपनी की संयुक्त उद्यम है। दोनों की इसमें 50:50 हिस्सेदारी है। 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी