फ्रैंसिस्को जा रहे एयर इंडिया के विमान में दिखा छेद, दाव पर लगी 210 यात्रियों की जिंदगी

air-india-s-aircraft-cracked-after-landing
[email protected] । Jun 4 2019 5:53PM

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बी777 विमान सैन फ्रांसिस्को पहुंचा। विमान के आगमन पर निरीक्षण के दौरान दूसरे प्रवेश द्वारा के नीचे दांये कोने पर छोटी-सी दरार देखी गई।’’

नयी दिल्ली। एयर इंडिया के एक बोइंग 777 विमान के उड़ान भरने पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी गई है। अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को हवाईअड्डे पर विमान उतरने के बाद उसके एक प्रवेश द्वार के नीचे दाएं कोने पर एक छोटी-सी दरार देखी गई थी। एयरलाइन ने सोमवार को बताया कि उसने कुल 210 यात्रियों में से 100 के लिए वैकल्पिक बंदोबस्त किए जिन्हें उसी विमान से वापसी की उड़ान भरनी थी।

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया को 17 विमान की परिचालन में वापसी की उम्मीद: वरिष्ठ अधिकारी

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बी777 विमान सैन फ्रांसिस्को पहुंचा। विमान के आगमन पर निरीक्षण के दौरान दूसरे प्रवेश द्वारा के नीचे दांये कोने पर छोटी-सी दरार देखी गई।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एयर इंडिया स्थानीय विमान देखरेख मरम्मत एजेंसियों से मदद लेने की कोशिश कर रही है। इसमें नाकाम रहने पर भारत से लोग और साजोसामान भेजे जाएंगे।’’

इसे भी पढ़ें: यात्री को दिल का दौरा पड़ने पर जामनगर वायुसेना स्टेशन पर उतरा एयर इंडिया का विमान

All the updates here:

अन्य न्यूज़