वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को गिफ्ट देने के कुछ बेहतरीन आइडिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2018

बाजार में गुलाब के फूल सज गए हैं क्योंकि युवाओं के लिए प्रेम के इजहार का प्रतीक वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है और आपके जेहन में बार-बार ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर आप क्या गिफ्ट दें...जिससे आप इस वैलेंटाइन डे पर अपने वैलेंटाइन को खुश कर सकें। वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट की अपनी एक खास जगह है, क्योंकि लड़कियों को गिफ्ट लेने और गिफ्ट पैकेट खोलने में बहुत आनंद आता है तो चलिए आपको हम बताते हैं ऐसे ही कुछ इंटरेस्टिंग आइडिया, जिससे आपको अपने पार्टनर के लिए गिफ्ट चुनने में आसानी होगी।

कोटेशन में प्यार का इजहार

आप अपने दिल की बात या वो बात जो आप अपने पार्टनर से कहना चाहते हैं उस कोटेशन को पिलो या किसी फ्रेम में प्रिंट करवा सकते है, जो आपके बजट में भी होगा और आपके पार्टनर को यकीनन पसंद भी आएगा।

 

टेडी बियर 

लड़कियों को टेडी बियर बेहद पसंद होता है, तो अगर आप चाहें तो इस बार अपने वैलेंटाइन को टेडी बियर दे सकते है, वहीं लड़कों को आप उनका पसंदीदा कोई परफ्यूम या स्प्रे दे सकते हैं।

 

कॉफी मग 

एक आडिया ये भी है कि आप अपनी और अपनी पार्टनर की तस्वीर को रोजमर्रा इस्तेमाल करने वाले कॉफी मग में भी प्रिंट करवा सकते हैं, जिससे आपका पार्टनर जब भी उसका इस्तेमाल करेगा तो उसे ये हसीन पल जरूर याद आएगा, जब आपने उसे ये तोहफा दिया था।

 

ट्रिप के टिकट्स 

वहीं अगर आपके पार्टनर को घूमना पसंद है, यानी ट्रेवल का शॉकीन है तो आप उसे किसी ट्रिप के टिकट्स भी गिफ्ट कर सकते हैं।

 

पार्लर का गिफ्ट वाउचर 

लड़कियों को सजना संवरना कितना पसंद होता है, इस बात से सभी वाकिफ होते हैं, तो इस चीज का फायदा उठाते हुए आप अपनी गर्लफ्रेंड को किसी पार्लर का गिफ्ट वाउचर भी दे सकते हैं और लड़कियां लड़कों को रिलेक्स फील करवाने के लिए किसी स्पा का गिफ्ट वाउचर दे सकती हैं।

 

रोमांटिक डेट 

इसके साथ ही आप चाहें तो अपने पार्टनर के लिए एक रोमांटिक डेट प्लान कर सकते हैं, हम वादे के साथ कह रहे हैं आपके इस डेट प्लान से आप अपने पार्टनर का दिल जीतने में सफल रहेंगे।

 

इसके अलावा आप नीचे लिखे गिफ्ट से कुछ आइडिया ले सकते हैं--

 

लड़कों को आप इस तरह का गिफ्ट्स दे सकते हैं-

 

मोबाइल कवर

 

वॉलेट

 

कार्ड होल्डर

 

पेन होल्डर

 

रिस्ट वॉच

 

टी-शर्ट

 

ग्रीटिंग कार्ड्स

 

ब्रेसलेट

 

की चैन

 

कॉफी मग विद स्पेशल मेसेज

 

कुशन कवर

 

कैप

 

लड़कियों को इस टाइप के गिफ्ट्स दे सकते हैं, जो उन्हें काफी पसंद आएगा

 

हैंडबैग

 

इयरिंग्स

 

कंगन

 

चॉकलेट बुके

 

लव पिल्लो

 

रिंग

 

मोबाइल कवर

 

रिस्ट वॉच

 

प्यारी सी ड्रेस

 

ग्रीटिंग कार्ड्स

 

ब्रेसलेट्स

 

लव मैसज मग

 

कुशन कवर

 

वैलेंटाइन गिफ्ट के लिए मार्केट

 

ये तो थी गिफ्ट की बातें अब हम आपको बताते हैं गिफ्ट को लेने की बेस्ट मार्केट के बारे में। अगर आपको भी वैलेंटाइन डे के लिए गिफ्ट खरीदना है और आपने अभी तक कुछ भी प्लान नहीं किया है कि कहां से गिफ्ट खरीदना है? यहां हम आपको ऐसी मार्केट के बार में बता रहे हैं जहां आप बजट में रहकर वैलेंडटाइन डे के लिए टेडी, आर्टिफिशल ज्वैलरी, मग्स, हैंड वॉच, महंगे पेन, चॉकलेट, लैंप जैसे कई गिफ्ट खरीद सकते हैं।

 

सदर बाजार

 

सदर बाजार में मटके वाली गली, क्रॉकरी मार्केट, रुई मंडी, खिलौने वाली गली ऐसी मार्केट हैं जहां आप वैलेंटाइन डे के लिए गिफ्ट खरीद सकते हैं। यहां टेडी, आर्टिफिशल ज्वैलरी, मग्स, हैंड वॉच, महंगे पेन, चॉकलेट, लैंप जैसे कई तरह के गिफ्ट प्रोडक्ट मिल जाएंगे। यहां वैलेंटाइन डे के लिए गिफ्ट अन्य रिटेल मार्केट की तुलना में 40 से 50 फीसदी कम दाम पर मिलेंगे क्योंकि ये मार्केट होलसेल मार्केट हैं। 

 

बनवा सकते हैं कस्टमाइज गिफ्ट

 

यहां कुछ दुकानों में आप कस्टमाइज गिफ्ट भी बनवा सकते हैं। जैसे अगर कप, लैंप पर अपनी और अपने पार्टनर की तस्वीर के साथ बनवाना चाहते हैं। तो ऐसे कस्टमाइज गिफ्ट भी इन मार्केट में बनवा सकते हैं। इन मार्केट में कुछ दुकानें इस तरह के कस्टमाइज गिफ्ट बनाती हैं। हालांकि, आपको ऐसे गिफ्ट के लिए थोड़ा ज्यादा प्राइस चुकाना होगा।

 

मुंबई

मुंबई की कोलाबा, क्रॉफोर्ड, एमजे मार्केट में गिफ्ट करने के लिए कपड़े, कलरफुल कुर्ते, काफ्तान, कोल्हापुरी चप्पल, ज्वैलरी, गिफ्ट और एंटीक पीस मिलते हैं। क्रॉफोर्ड मार्केट महाराष्ट्र का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट हैं। 

 

जयपुर

जयपुर का जौहरी बाजार दिल्ली के चांदनी चौक की तरह है। यहां कपड़े, राजस्थानी जुतियां, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, कुंदन ज्वैलरी और गिफ्ट्स मिलते हैं। यहां कीमत अन्य रिटेल मार्केट की तुलना में 40 फीसदी तक कम होते हैं। इस वैलेंटाइन डे के लिए गिफ्ट खरीदने के लिए काफी विकल्प मिल जाएंगे।

 

सूरत

सूरत के मिलेनियम, बॉम्बे मार्केट में वैलेंटाइन डे के लिए गिफ्ट खरीदने के लिए काफी विकल्प है। ये होलसेल मार्केट हैं जिसके कारण यहां कम दाम में गिफ्ट आसानी से मिल जाएंगे।

 

रेनू तिवारी

प्रमुख खबरें

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया

तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में

स्त्री-पुरूष समानता वाले संगठनों के प्रति महिला कर्मचारी अधिक वफादारः Report

Hajipur Lok Sabha Election 2024: पिता के गढ़ में जीत पाएंगे चिराग पासवान, राजद के शिवचंद्र राम से है मुकाबला