By एकता | Feb 07, 2023
रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है। इस दिन लोग अपने पार्टनर या पसंदीदा व्यक्ति को गुलाब का फूल देते हैं, जो बिना लफ्जों के उनके दिल का हाल बयां करता है। रोज डे, गुलाब देकर अपने प्यार का जश्न मनाने का दिन है। लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि आप अपने दिल की बात कहने के लिए हमेशा गुलाब का ही इस्तेमाल करें। रोज डे पर गुलाब देकर पार्टनर को खुश करने की बजाय आप इस दिन को अन्य तरीकों से भी खास बना सकते हैं। चलिए आज हम आपको कुछ यूनिक गिफ्ट आईडिया बताते हैं, जो आपके रोज डे को पहले से भी ज्यादा खास और अलग बनाने में मदद करेंगे।
रोज टी- गुलाब के फूल के अलावा अगर आप कुछ और अपने पार्टनर को गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो रोज टी एक अच्छा ऑप्शन है। दिन के किसी भी समय आपका पार्टनर जब-जब गुलाब की चाय का सेवन करेगा, तब-तब उसकी मनमोहक खुशबु आपके रिश्ते में मिठास भर देगी। गुलाब की चाय रिश्ते ही नहीं सेहत के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। यह पाचन में सुधार करने के साथ-साथ वजन घटाने में भी मदद करती है।
रोज एसेंशियल आयल- गुलाब के फूल के साथ आप पार्टनर को रोज एसेंशियल आयल भी गिफ्ट में दे सकते हैं। यह उनके दिनचर्या को राहत भरा बनाने में मदद करेगा। दरअसल, एसेंशियल आयल तनाव दूर करने और हॉर्मोन को ठीक करने में बड़े ही फायदेमंद माने जाते हैं। इतना ही नहीं यह स्किन की भी अच्छे से देखभाल करते हैं।
गुलाब की चॉकलेट- आजकल बाजार में चॉकलेट के बहुत से ऑप्शन मौजूद हैं। इसलिए आप रोज डे पर कुछ अलग करने की सोच रहे हैं तो पार्टनर को गुलाब से बनी या फिर गुलाब के आकर की चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं। चॉकलेट की मिठास जब गुलाब की महक से मिलेगी तब आपके रिश्ते में पहले से भी ज्यादा प्यार भर जाएगा।