Uttar Pradesh के भदोही में युवती से दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2024

उत्तर प्रदेश के भदोही में एक युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाकर सार्वजनिक करने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता की शिकायत पर शुक्रवार देर शाम प्रयागराज जिले के हंडिया के रहने वाले राहुल यादव (22) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376, 507, 504 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि शिकायक पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार शाम को जिले के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के गोपीगंज तिराहा के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। ज्ञानपुर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद तिवारी ने बताया कि आरोपी प्रयागराज में अपने बड़े भाई के ससुराल आता जाता था, जहां पड़ोस में रहने वाली 20 वर्षीय पीड़िता से उससे मुलाकात हुई।

अधिकारी ने बताया कि तीन मार्च को आरोपी ने पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया और मोटरसाइकिल से गोपीगंज स्थित एक जगह पर ले जाकर उससे दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने इस कृत्य का वीडियो बना लिया और उसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर तीन मार्च से पांच मार्च के बीच कई बार उसने पीड़िता से दुष्‍कर्म किया।

अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने वीडियो वायरल करने और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने शुक्रवार शाम थाने में जाकर शिकायत दी, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

प्रमुख खबरें

नाइजीरिया में अमेरिका का कड़ा प्रहार: ISIS पर एयरस्ट्राइक, ईसाइयों की सुरक्षा पर उठते सवाल

सालों का टूटा रिकॉर्ड! सोना-चांदी ऐतिहासिक ऊंचाई पर, वैश्विक तनाव बना मुख्य वजह

2026 में IPO की बहार: 190+ कंपनियाँ उतरेंगी शेयर बाजार में, ₹2.5 लाख करोड़ का महासंगम

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष