छात्राओं ने प्राचार्य के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने का मामला दर्ज करवाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2022

जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई थानाक्षेत्र के एक सरकारी कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज के प्राचार्य पर उनके साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि छात्राओं ने बांदीकुई पुलिस थाने में कॉलेज के प्राचार्य विमल कुमार महावर के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने, फब्तियां कसने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राचार्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354-डी के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें: शिवाजी विवाद: शिंदे गुट के विधायक की मांग, इतिहास न जानने वाले गवर्नर को राज्य से बाहर भेजें

वहीं दूसरी ओर कॉलेज के प्राचार्य ने अनुसार उन्होंने छात्राओं के खिलाफ ड्यूटी पर तैनात एक सरकारी अधिकारी को बाधित करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में कार्रवाई की थी जिसके चलते उनके खिलाफ यह शिकायत दर्ज करवाई गई है। महावर ने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने हाल ही में विरोध करने पर कॉलेज उपाध्यक्ष समेत कुछ छात्राओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्राओं ने उसी का बदला लेने के लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America