पाक हॉकी की मौजूदा दशा को देखकर लगता है क्रिकेट ही खेला होता: सरदार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2018

भुवनेश्वर। एक जमाने में दिग्गज रही पाकिस्तान हाकी टीम अब अपना वजूद बनाये रखने के लिये जूझ रही है और ओलंपिक चैम्पियन पूर्व कप्तान हसन सरदार ने कहा कि खेल की मौजूदा दशा देखते हुए क्रिकेट खेलना बेहतर होता। पाकिस्तान की 1982 विश्व कप और 1984 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रहे सरदार ने कहा कि क्रिकेट के बढते कद और पीएचएफ के गैर पेशेवर रवैये के कारण पाकिस्तान में हाकी धीरे धीरे खत्म हो रही है। सरदार ने प्रेस ट्रस्ट से कहा कि पाकिस्तान में अब कोई हाकी संस्कृति नहीं बची है। अब लोग क्रिकेट को ज्यादा पसंद करते हैं और देखते हैं। मुझे लगता है कि यदि मैं अभी बच्चा होता और हाकी में अच्छा होता तो भी मैं क्रिकेट खेलना पसंद करता। 

इसे भी पढ़ें: हॉकी वर्ल्ड कप में भारत का दूसरा मैच रहा ड्रॉ, बेल्जियम को 2-2 पर रोका

विश्व कप खेल रही पाकिस्तानी टीम के मैनेजर सरदार ने कहा कि पाकिस्तानी हाकी में पिछले कुछ अर्से से नायक नहीं निकले हैं। उन्होंने कहा कि अब बच्चे नायक तलाशते हैं। उन्हें रोल मॉडल चाहिये जो हाकी में पिछले कुछ अर्से से नहीं मिले हैं। तीन बार ओलंपिक और चार बार विश्व कप जीत चुकी पाकिस्तान के इस हश्र के लिये सरदार ने पाकिस्तान हाकी महासंघ को दोषी ठहराया।

इसे भी पढ़ें: हॉकी में लगातार आगे बढने के लिए भारत को फिर शुरू करनी चाहिए HIL

उन्होंने कहा कि हमारा महासंघ कई समस्याओं से जूझ रहा है। महासंघ के साथ समस्या होने पर असर खिलाड़ियों और कोचों पर पड़ता है। हमने कोच रोलेंट ओल्टमेंस को भी इसी के चलते खो दिया। उन्होंने कहा कि अगर हमारा प्रदर्शन बेहतर होगा तो लोग दुनिया में कहीं भी हमारा खेल देखने आयेंगे। हमें तटस्थ जगहों पर खेलने से भी गुरेज नहीं है। हम भारत में भी खेलने को तैयार है, अगर वे पाकिस्तान नहीं आना चाहते तो हम तटस्थ स्थान पर भी खेल सकते हैं।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील