अमेरिका में छंटनी से भारत में बढ़ेगा काम: GlobalLogic CEO

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 19, 2023

अमेरिका की एक कंपनी ग्लोबललॉजिक के शीर्ष अधिकारी का कहना है कि वहां बड़ी कंपनियों में छंटनी किए जाने से भारत में भारी संख्या में काम बढ़ सकता है और देश का सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र नरमी के बीच महत्वपूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए तैयार है। ग्लोबललॉजिक के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नीतेश बंगा ने पीटीआई-से बातचीत में कहा कि कंपनी भारत में प्रतिभाशाली लोगों को तलाश रही है और प्रतिवर्ष अपने कर्मियों की संख्या 25-35 प्रतिशत बढ़ाने की योजना बना रही है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका में भारी मात्रा में छंटनी होने के बावजूद भारत अब और नरमी का सामान नहीं करने वाला है। बंगा ने कहा, “अगर गूगल, ट्विटर या फेसबुक या इनमें से कोई भी ग्राहक वास्तव में अमेरिका में लोगों को नौकरी से निकालता है, तो ऐसा नहीं है कि उन्हें उत्पाद बनाने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें तब भी काम करना होगा और मुझे विश्वास है कि उस काम का बड़ा भाग भारत पहुंच जाएगा, क्योंकि उन्हें अभी भी अपना काम कराने के लिए प्रतिभाओं की जरूरत होगी। हालांकि कंपनियां अब कम खर्च में यह करना चाहेंगी।” उन्होंने कहा, “हम एक महीने में लगभग 1,000 लोगों को भर्ती करते हैं। उनमें से 50 फीसदी भारत में नियुक्त करते हैं। हम प्रतिवर्ष इस संख्या में 25-35 प्रतिशत की वृद्धि करेंगे।

प्रमुख खबरें

चेन्नई एयरपोर्ट पर पल भर के लिए मची भगदड़, फैंस के बीच गिरे Thalapathy Vijay, वीडियो वायरल

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat