नितिन गडकरी ने स्वदेशी उत्पादन पर दिया जोर, बोले- आयात बंद करें और निर्यात बढ़ाएं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2020

नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को स्वदेशी उत्पादन पर जोर देते हुए कहा कि आयात को समाप्त किए जाने की आवश्यकता है जबकि निर्यात को बढ़ाना चाहिए। उन्होंने आयात विकल्प और निर्यात उन्मुख विभाग स्थापित किए जाने का भी सुझाव दिया, जिसे अलग से कोष उपलब्ध कराया जाए। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि विभाग को स्वदेशी और स्वावलंबन के सिद्धांत पर कार्य करना चाहिए और अर्थव्यवस्था का मार्गदर्शन करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: संतरे से लदी विशेष किसान ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गडकरी ने किया रवाना 

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि मुझे लगता है कि आयात-वैकल्पिक वस्तुओं के बारे में जानकारी देकर आयात समाप्त किया जाना चाहिए और निर्यात को बढ़ाना चाहिए। कार्यक्रम में कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों को काम से नहीं हटाने वाली फर्मों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी मनमोहन वैद्य ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और आत्मनिर्भरता एवं स्वदेशी पर जोर दिया।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव