इंजन खराब होने के कारण आपात स्थिति में मुंबई हवाई अड्डे पर उतारा गया गोवा जाने वाला विमान: सूत्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2025

दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की एक उड़ान को इंजन खराब होने के कारण बुधवार रात आपात स्थिति में मुंबई में उतरना पड़ा। एक सूत्र ने यह जानकारी दी। सूत्र ने बताया कि एयरबस ए320 नियो द्वारा संचालित इस उड़ान को रात 9:52 बजे आपात स्थिति में उतारा गया।

इंडिगो के प्रवक्ता ने बुधवार को एक बयान में कहा कि दिल्ली से गोवा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए विमान 6ई 6271 में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का पता चला।

विमानन कंपनी के अनुसार, विमान का मार्ग परिवर्तित करके उसे मुम्बई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। सूत्र ने बताया, दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की उड़ान 6ई-6271 कोइंजन में खराबी के कारण मुंबई की ओर मोड़ दिया गया और पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया।

इंडिगो ने विमान में सवार लोगों की संख्या या समस्या की प्रकृति के बारे में जानकारी नहीं दी। एक वैकल्पिक उड़ान से यात्रियों को दिल्ली पहुंचाया गया। मुंबई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि बुधवार रात 9:52 बजे विमान उतरने के बाद यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और टर्मिनल पर कर्मचारियों ने उनकी सहायता की। मुंबई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा, 16 जुलाई को दिल्ली से गोवा जाने वाली उड़ान का मार्ग तकनीकी खराबी के कारण बदले जाने के बाद रात 9:35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि विमान रात 9.52 बजे सुरक्षित उतार लिया गया और 9:57 बजे पूर्ण आपातकाल की स्थिति वापस ले ली गई। प्रवक्ता ने बताया कि हवाई अड्डे के समग्र परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज