Goa nightclub fire case: लूथरा ब्रदर्स ने रोहिणी कोर्ट में लगाई अग्रिम जमानत की गुहार, आज हो सकती है सुनवाई

By अभिनय आकाश | Dec 10, 2025

रोमियो लेन स्थित बिर्च रेस्तरां के मालिक लूथरा बंधुओं ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है और उनकी कानूनी टीम के एक वकील ने पुष्टि की है कि सत्र न्यायालय में आज इस मामले की सुनवाई होने की संभावना है। इस बीच, कई रिपोर्टों में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के हवाले से कहा गया है कि अरपोरा नाइटक्लब चलाने वाले इन बंधुओं के स्वामित्व वाली एक बीच शैक को ध्वस्त किया जाना तय है। अरपोरा नाइटक्लब में पिछले सप्ताह भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि सरकारी जमीन पर कथित तौर पर निर्मित रेस्तरां को अधिकारियों द्वारा सील किए जाने के बाद वागाटोर स्थित 'रोमियो लेन' को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: गोवा हादसाः झुलसती संवेदनाएं और नाकाम होती व्यवस्था

'बर्च बाय रोमियो लेन' में हुई भीषण आग की घटना की जांच जारी है। पुलिस की लापरवाही के आरोपों पर गोवा की डीआईजी वर्षा शर्मा ने कहा, "हमने सीबीआई और इंटरपोल के साथ समन्वय किया है। ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 7 दिसंबर को भीषण आग लगने के कुछ ही घंटों के भीतर सौरभ और गौरव लूथरा दिल्ली से थाईलैंड के फुकेत के लिए उड़ान भर चुके थे। इंटरपोल ने दोनों भाइयों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है ताकि उन्हें ढूंढा जा सके और प्रत्यर्पण की कार्यवाही लंबित रहने तक उन्हें अस्थायी रूप से हिरासत में रखा जा सके।

इसे भी पढ़ें: Goa nightclub fire: लुथरा भाइयों की थाईलैंड भागने की कहानी, जल्द गिरफ्तारी के प्रयास

गोवा पुलिस बुधवार को 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब के चार मालिकों में से एक अजय गुप्ता को उत्तरी गोवा में हाल ही में हुई आगजनी की घटना के सिलसिले में सनलाइट कॉलोनी क्राइम ब्रांच कार्यालय ले आई, जिसमें रेस्तरां-सह-बार में 25 लोगों की जान चली गई थी।

प्रमुख खबरें

शेख हसीना के तख्तापलट के 18 महीनों के बाद चुनाव की तैयारी, बांग्लादेश में अब हिंदू तय करेंगे सरकार!

Ashes series: इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन पर भड़के ग्रेग चैपल, कप्तान और कोच को भी खूब सुनाया

बिना पूछे कैसे दे दिया? वीर सावरकर अवॉर्ड के ऐलान पर शशि थरूर ने खुद बताई सच्चाई

Ranbir Kapoor को नंगा बेशर्म आदमी कहकर Piyush Mishra ने काट दिया बवाल