घरेलू पर्यटकों के लिए अनलॉक हुआ गोवा, जाने से पहले जान तो लें किन बातों का रखना है ख्याल

By अनुराग गुप्ता | Jul 02, 2020

पणजी। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने अनलॉक फेज-2 की घोषणा की थी, जिसकी शुरुआत 1 जुलाई से हो चुकी है। इस दौरान जिन शहरों में संक्रमण का खतरा ज्यादा है वहां पर तरह-तरह की पाबंदियां लगाई जा रहीं हैं। जबकि संक्रमण मुक्त स्थानों पर धीरे-धीरे पाबंदियां भी कम की जा रही है। समुद्री तट से सटे राज्य गोवा में एक बार फिर से पर्यटक दिखाई देंगे।

गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने बुधवार को ऐलान किया था कि यह तटीय राज्य दो जुलाई से पर्यटकों के लिए फिर से खोला जाएगा। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च को हुए देशव्यापी लॉकडाउन के बाद से ही गोवा में पर्यटकों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन जुलाई माह की शुरुआत के साथ ही इस प्रतिबंध को घरेलू पर्यटकों के लिए हटाने पर विचार किया गया। 

इसे भी पढ़ें: प्रमोद सावंत बोले- गोवा में लॉकडाउन में दी जा सकती हैं कुछ और रियायतें 

होटलों की पहले करानी पड़ेगी बुकिंग

गोवा की यात्रा करने वाले पर्यटकों को यात्रा से पहले ही होटल की बुकिंग कराना पड़ेगा। साथ ही साथ यात्री उन्हीं होटल पर ठहर सकते हैं जिनके संचालन की अनुमति हो। हालांकि तटीय इलाके की यात्रा इतनी भी आसान नहीं होगा। गोवा में प्रवेश करने से पहले यात्रियों को कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट दिखाना पड़ेगा। जिसका मतलब यह है वही व्यक्ति गोवा के पर्यटन का मजा उठा सकता है जो कोरोना वायरस से संक्रमित न हो और न ही उस व्यक्ति में वायरस के लक्षण मौजूद हो।

कोरोना सर्टिफिकेट दिखाने के बाद यात्री को गोवा की सीमा पर जांच करना पड़ेगा और जब तक जांच के परिणाम सामने नहीं आ जाते तब तक उस व्यक्ति को शासकीय क्वारंटीन सेंटर में रहना पड़ेगा। जांच में यदि किसी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उस व्यक्ति के पास राज्य से जाने का या फिर इलाज कराने का विकल्प मौजूद रहेगा। 

इसे भी पढ़ें: ई-पास की सुविधा समाप्त करने पर विचार कर रही है गोवा सरकार 

उल्लेखनीय है कि गोवा में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार सामने आ रही है। ऐसे में अब तक 1,387 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 4 मरीजों की मौत हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग