गोवा में छात्रावास में मृत पाया गया छात्र मानसिक स्वास्थ्य उपेक्षा का शिकार था: अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 06, 2025

गोवा स्थित बिरला टैक्नोलॉजी एवं साइंस इंस्टीट्यूट (बिट्स) पिलानी के परिसर में अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया 20 वर्षीय छात्र मानसिक स्वास्थ्य उपेक्षा का सामना कर रहा था। एक अधिकारी ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, छात्र ऋषि नायर बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर अपने कमरे में मृत पाया गया था। वह मोबाइल फोन पर कॉल का जवाब नहीं दे रहा था जिसके बाद अधिकारियों ने दरवाजा तोड़कर उसका कमरा खोला।

दक्षिण गोवा जिला अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई- से कहा, ‘‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि वह मानसिक स्वास्थ्य उपेक्षा का सामना कर रहा था। छात्र की मौत सोते समय ही हुई।’’

दक्षिण गोवा के पुलिस अधीक्षक टीकम सिंह वर्मा ने बताया कि छात्र की मौत आत्महत्या से नहीं हुई है और सही कारण का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि दिसंबर से अब तक बिट्स परिसर में छात्रावास में यह पांचवीं मौत है, जिनमें से तीन आत्महत्या के मामले थे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, पांच छात्रों की मौत में से तीन की मौत आत्महत्या के कारण हुईं। पुलिस ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए बिट्स पिलानी प्रबंधन के साथ बैठक की। प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा था कि इन घटनाओं की जांच के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं और दोबारा नहीं होनी चाहिए। राज्य सरकार समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कदम उठाएगी।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री