एक नवंबर से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करेगा गोवा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 05, 2016

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने कहा है कि राज्य में एक नवंबर से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू कर दिया जाएगा। अनुदानों की मांगों पर बातचीत के दौरान गुरुवार को पारसेकर ने राज्य विधानसभा में कहा, ‘‘हमने एक नंबबर से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का निर्णय लिया है। जनवरी से अक्तूबर 2016 के बीच के एरियर कर्मचारियों की भविष्य निधि (पीएफ) और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) में डाला जाएगा।’’

 

उन्होंने यह भी कहा कि सातवें वेतन आयोग को लागू करने के लिए गणेश चतुर्थी के इर्दगिर्द आदेश जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘गणेश चतुर्थी सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबरें लेकर आएगा। हम उस समय आदेश जारी करेंगे। एक नवंबर से यह लागू होगा।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि नये आयोग की सिफारिशों को लागू करने पर सरकारी कर्मचारियों के वेतन और पेंशनों पर प्रतिमाह अतिरिक्त 72 करोड़ रूपया का खर्च आएगा। पारसेकर ने कहा कि राज्य के बजट में सातवें वेतन आयोग लागू करने के लिए 2,253 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।

 

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: China जब Air Pollution की समस्या से निजात पा सकता है तो भारत ऐसा क्यों नहीं कर सकता?

Shirdi Sai Baba Temple: शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने का बना रहे प्लान, यहां देखें यात्रा से जुड़ी हर डिटेल्स

अब पराली नहीं जलाई जा रही फिर भी दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट क्यों: पंजाब के मुख्यमंत्री मान

Manipur के बिष्णुपुर जिले में फिर गोलीबारी से तनाव बढ़ा