गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पुणे में नई परियोजना में 1,000 करोड़ रुपये की आवासीय संपत्तियां बेचीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2025

रियल एस्टेट डेवलपर गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मजबूत मांग के बीच पुणे में अपनी नई परियोजना में 1,000 करोड़ रुपये मूल्य की आवासीय संपत्तियां बेची हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने ‘‘पुणे के हिंजेवाडी स्थित अपनी परियोजना ‘गोदरेज एवरग्रीन स्क्वायर# में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियां बेची हैं।’’

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने इस परियोजना में कुल 12.3 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल वाली 1,398 आवासीय संपत्तियां बेची हैं। इस परियोजना को नवंबर 2024 में पेश किया गया था। गोदरेज एवरग्रीन स्क्वायर में 24.1 लाख वर्ग फुट की विकास योग्य क्षमता है, जिसकी अनुमानित राजस्व क्षमता लगभग 2,045 करोड़ रुपये है। गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौरव पांडे ने कहा कि कंपनी को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

प्रमुख खबरें

जस्टिस वर्मा मामले में कानूनी सवाल उठे, SC सुनेगा अर्जी

कौन हैं ट्रंप की होने वाली बहू? क्रिसमस पार्टी में किया बहुत बड़ा ऐलान!

तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे मोदी, द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना

CSK ने एक मौका गंवा दिया..., कैमरन ग्रीन को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा क्यों बोला