गोदरेज प्रॉपर्टीज दूसरी छमाही में 22,000 करोड़ रुपये की संपत्तियां बिक्री के लिए पेश करेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2025

रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज मजबूत उपभोक्ता मांग का लाभ उठाने के लिए चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में करीब 22,000 करोड़ रुपये मूल्य की आवासीय इकाइयां बिक्री के लिए पेश करेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

‘पीटीआई-भाषा’ के साथ एक साक्षात्कार में गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी अध्यक्ष पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि कंपनी ने अनुमान लगाया है कि वह वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान 40,000 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां पेश करेगी और लगभग 32,500 करोड़ रुपये मूल्य की इकाइयां बेचेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस वित्त वर्ष के पहले छह महीनों के दौरान 18,600 करोड़ रुपये की संपत्तियां पेश की हैं। हमारी बिक्री बुकिंग लगभग 15,600 करोड़ रुपये की रही। मूलतः हमने पेशकश मार्गदर्शन का 47 प्रतिशत और बुकिंग मूल्य लक्ष्य का 48 प्रतिशत हासिल किया। और आमतौर पर दोनों ही दूसरी छमाही पर केंद्रित होते हैं। इसलिए, मैं कहूंगा कि हम इन दोनों संख्याओं को पूरा करने या उससे आगे निकलने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं।’’

पिरोजशा ने कहा कि मुंबई के वर्ली में उनकी आवासीय परियोजना का शुभारंभ हो रहा है और मार्च के अंत तक बांद्रा में भी एक नई परियोजना शुरू होने की उम्मीद है। वर्तमान आवासीय बाजार परिदृश्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि समग्र बाजार अच्छी स्थिति में है। मांग का माहौल अभी भी काफी आकर्षक बना हुआ है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत