साध्वी प्रज्ञा पर बरसे चिदंबरम, बोले- अगर गोडसे देशभक्त है तो मैं राष्ट्र-विरोधी बनकर खुश हूं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2019

नयी दिल्ली। भोपाल से भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा नाथू राम गोडसे को देशभक्त कहे जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सत्तारूढ़ पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर महात्मा गांधी का हत्यारा देशभक्त है तो वह राष्ट्र-विरोधी बनकर खुश हैं। पूर्व गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि अगर नाथूराम गोडसे एक देशभक्त हैं, तो मैं राष्ट्र-विरोधी बनकर खुश हूं। 

इसे भी पढ़ें: गोडसे को देशभक्त बताने पर BJP की फटकार, कहा- सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे साध्वी प्रज्ञा

कोलकाता में अमित शाह के रोडशो के दौरान भड़की हिंसा का उल्लेख करते हुए चिदंबरम ने कहा कि मेरे बंगाली दोस्तों ने यह जानकारी भेजी: कोई बंगाली ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को खंडित नहीं करेगा। अपराधी अवश्य ही बंगाल के बाहर के होंगे। उन्होंने सवाल किया कि कौन सी पार्टी बंगाल में बाहर से समर्थकों को लेकर आयी है?

प्रमुख खबरें

PM Modi 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

प्याज निर्यात से प्रतिबंध हटाने से पहले निर्वाचन आयोग की अनुमति ली गई : सूत्र

रूसी हमले में यूक्रेन का गांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त, भागने को मजबूर हुए ग्रामीण

Gurugram में व्हाट्सएप के जरिए देहव्यापार गिरोह चलाने का आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार