सकारात्मक वैश्विक संकेतों और आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से सोने में तेजी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 19, 2019

नयी दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक रुख तथा स्थानीय जौहरियों की ताजा लिवाली से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 140 रुपये की तेजी के साथ 32,970 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। इसके अलावा औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 235 रुपये की तेजी के साथ 38,960 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। 

इसे भी पढ़ें: रिजर्व बैंक ने बाजार में दुरुपयोग रोकने के लिये दिशा निर्देश जारी किये

कारोबारियों ने कहा कि विदेशों में डॉलर के कमजोर होने से सर्राफा बाजार में तेजी से विदेशी में मजबूती का रुख रहा जिससे यहां सोना कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में मंगलवार को सोना 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,308.30 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 15.47 डॉलर प्रति औंस हो गई।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का दावा, नोटबंदी से पहले RBI ने सरकार की दलीलों को किया था खारिज

इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण कारोबारियों की लिवाली बढ़ने से भी तेजी के रुख को समर्थन मिला।

 दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 140-140 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 32,970 रुपये और 32,800 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। पिछले दो कारोबारी सत्र में सोने में540 रुपये की गिरावट आई थी। हालांकि आठ ग्राम की गिन्नी के भाव 26,400 रुपये प्रति इकाई पर कायम रहे। 

 

चांदी हाजिर 235 रुपये की तेजी के साथ 38,960 रुपये प्रति किलोग्राम तथा चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 166 रुपये की तेजी के साथ 38,031 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए। हालांकि चांदी सिक्का लिवाल 79,000 रुपये प्रति सैकड़ा तथा बिकवाल 80,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत बने रहे। 

प्रमुख खबरें

Travel Tips: पार्टनर के साथ बना रहे पेरिस घूमने का प्लान तो ऐसे प्लान करें ट्रिप, कम खर्चे में कर सकेंगे ढेर सारी मस्ती

Artificial general Intelligence क्या है, जानें लोग क्यों इससे डरे हुए हैं?

अखिलेश-डिंपल की बेटी में लोगों को दिखी नेताजी की छवि, मैनपुरी में मां के लिए अदिति ने किया खूब प्रचार

US के होटल में मीटिंग, आतंकी भुल्लर की रिहाई का वादा, 134 करोड़ की खालिस्तानी फंडिंग, अब कौन सी बड़ी मुसीबत में फंसे केजरीवाल?