सोना में 50 रुपये प्रति ग्राम की गिरावट, चाँदी में कोई बदलाव नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2024

नयी दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने की कीमतें 50 रुपये गिरकर 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गईं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु 63,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि चांदी 75,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही जो पिछले बंद भाव से 50 रुपये कम है। 


अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स (जिंस बाजार) पर सोना हाजिर 2,021 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से एक डॉलर कम है। वहीं चांदी बढ़त के साथ 22.82 डॉलर प्रति औंस पर बोली जा रही थी। गांधी ने कहा कि अमेरिकी उपभोक्ता मुद्रास्फीति आंकड़े आने के पहले डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में मजबूती आने से सोने की कीमतों में मामूली गिरावट आई।

प्रमुख खबरें

Share Market: सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी

Gurugram Police ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया, एक आरोपी गिरफ्तार

Dhurandhar Box Office Collection | रणवीर सिंह की धुरंधर रचेगी इतिहास, 1000 Cr क्लब में शामिल होने से बस थोड़ा सा दूर

दिल्ली वायु प्रदूषण: नो PUC, नो फ्यूल अभियान के पहले दिन 3700 वाहनों का किया गया चालान