सोना हुआ सस्ता, चांदी 1,105 रुपये टूटी; जानें क्‍या है आज सोने का दाम?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2022

नयी दिल्ली। बहुमूल्य धातुओं के अंतरराष्ट्रीय मूल्य में कमजोरी तथा रुपये के मूल्य में सुधार के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 423 रुपये घटकर 47,777 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,105 रुपये लुढ़ककर 61,652 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 62,757 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

इसे भी पढ़ें: बढ़ने वाली है सोने की चमक, गोल्ड की मांग में आएगी पिछले साल से ज्यादा तेजी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में बृहस्पतिवार को हुई बिकवाली तथा रुपये के मूल्य में आए सुधार को दर्शाते हुए दिल्ली में 24 कैरेट हाजिर सोने की कीमत में 423 रुपये की गिरावट देखी गई।’’ अंतर-बैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में पांच पैसे की तेजी दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,794 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 22.63 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। पटेल ने कहा, ‘‘कॉमेक्स में शुक्रवार को हाजिर सोने की कीमत 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,794 डॉलर प्रति औंस रह गई जिससे सोने की कीमत में गिरावट आई।

प्रमुख खबरें

Delhi Politics । सड़क पर AAP, भाजपा दफ्तर की ओर किया कूच, Arvind Kejriwal ने बीजेपी पर लगाया ऑपरेशन झाड़ू चलाने का आरोप

Artificial intelligence के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : CEO Red Hat

सनस्क्रीन से जुड़े 5 मिथक और उनकी सच्चाई, रोजाना अप्लाई करें Sunscreen

स्टार जोड़ी सात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता, पेरिस ओलंपिक की तैयारी हुई और पुख्ता