By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2026
महाराष्ट्र के पुणे में एक रक्षाकर्मी के घर से अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर 4.4 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण चोरी कर लिये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार शाम को दापोडी इलाके में स्थित रक्षा संस्थान के परिसर के एक मकान में हुई, जब उस मकान में रहने वाला परिवार फिल्म देखने के लिए बाहर गया हुआ था।
दापोडी थाने के एक अधिकारी ने कहा, “अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और 4.4 लाख रुपये के सोने के गहने चुरा लिए।” उन्होंने बताया कि परिवार के घर लौटने पर चोरी का पता चला। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।