कमजोर वैश्विक रुख से सोना और चांदी में गिरावट, जानिए आज का भाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2019

नयी दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 497 रुपये की गिरावट के साथ 38,685 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार चांदी की कीमत भी 1,580 रुपये लुढ़ककर 47,235 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। बुधवार को यह 48,815 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। बुधवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 39,182 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इसे भी पढ़ें: कैंडेरे ने लॉन्च किया डबल गोल्ड रेट प्रोटेक्शन प्लान, जानें इस नई सिक्म को

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के (परामर्श प्रमुख- पीसीजी) देवर्ष वकील ने कहा कि दिल्ली में हाजिर सोना, हाजिर कॉमेक्स सोना में कल देर शाम हुई बिकवाली के बाद, कमजोर खुला। त्यौहारी मौसम के शुरु होने के पहले सोने की कीमतों में तकनीकी सुधार आया है जिसके कारण मांग में तेजी आ सकती है।’’अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना नरम रुख के साथ 1,508 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी गिरावट के साथ 17.90 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 

प्रमुख खबरें

हर युग में अंत में सच ही जीतता है, असत्यमेव पराजयते : Akhilesh Yadav

अगले साल आ सकता है Bolt का IPO, पहला ध्यान नई श्रेणियों में प्रवेश करना : सह संस्थापक Varun Gupta

राजस्थान के अजमेर में तीन नकाबपोश लोगों ने मस्जिद के मौलाना की पीट पीट कर हत्या की

Delhi Politics । दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष Arvinder Singh Lovely के इस्तीफे पर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कुछ कहा