Akshay Tritya से पहले गोल्ड की कीमत हुई कम, अब एक तोला सोना खरीदने के लिए चुकानी होगी ये राशि

By रितिका कमठान | May 07, 2024

सोने और चांदी की कीमतों में अक्षय तृतीया से पहले बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। सात मई को सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। सात मई को एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोना लाल निशान पर खुला।

 

इसके साथ ही सुबह से ही सोना कमजोर स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी की बात करें तो उसका हाल भी सोने की तरह ही है। चांदी की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 

आंकड़ों पर गौर करें तो सात मई को भारत में 24 कैरेट वाला 10 ग्राम सोना 72060 रूपए प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है वही 22 कैरेट सोने की कीमत 66060 रुपए पहुंच गई है। वहीं चांदी की कीमत प्रति किलो 84100 रुपए हो गई है। 

 

दिल्ली में सोने की कीमत 22 काह प्रति 10 ग्राम के लिए 66210 है जबकि 10 ग्राम 24 कैरेट सोना खरीदने के लिए लोगों को 72210 रुपए जब से निकालने होंगे। 

 

वही मुंबई वासियों को 22 कैरेट सोना खरीदने के लिए 66060 और 24 कैरेट सोना खरीदने के लिए 7206 रुपए खर्च करने होंगे। 

 

चेन्नई की बात करें तो यहां सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट के लिए 66110 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट के लिए 72120 रुपए पर पहुंचा है। 

 

कोलकाता में भी सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट के लिए 66060 रुपए और 24 कैरेट के लिए 72060 रुपए पर पहुंच गई है। 

 

आंकड़ों पर गौर करें तो एमसीएक्स पर जून डिलीवरी वाला सोना 0.14 फीसदी नीचे गिरा है। इसके साथ ही सोने की कीमत 71267 पर पहुंच गई है जबकि चांदी 0.30 फीस दी नीचे गिरकर यह 2705 रुपए प्रति किलो पर है।

प्रमुख खबरें

Bihar: Prime Minister Modi को वोट नहीं देने की अपील करने के आरोप में शिक्षक को जेल

Himachal में Congress सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी : Sukhwinder Singh Sukhu

Uttar Pradesh के Bhadohi में नवविवाहित जोड़े ने मालगाड़ी से कटकर खुदकुशी की

Jamshed Ji Tata Death Anniversary: जमशेद जी टाटा के तीन सपने रह गए थे अधूरे, ऐसे खुद को किया था स्थापित