सोने के दाम में गिरावट, उठान बढ़ने से चांदी में तेजी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2017

आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग और विदेशों में नरमी से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 50 रुपये की गिरावट के साथ 30,125 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। हालांकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने से चांदी का भाव 80 रुपये की तेजी के साथ 43,880 रुपये प्रति किलो हो गया। सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रुख के अलावा मौजूदा स्तर पर स्थानीय आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं मांग में गिरावट आने से सोने में हानि दर्ज हुई।

 

सिंगापुर में सोना 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,255.20 डालर प्रति औंस रह गया। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 50.50 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 30,125 रुपये और 29,975 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। गिन्नी 24,500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही। चांदी तैयार 80 रुपये की तेजी के साथ 43,880 रुपये और साप्ताहिक डिलीवरी 35 रुपये के सुधार के साथ 43,385 रुपये प्रति किलो पर बंद हुईचांदी सिक्का के भाव (लिवाल) 74,000, (बिकवाल) 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर बंद हुआ।

प्रमुख खबरें

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन का पटना में भव्य रोड शो, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

PV Narsimha Rao Death Anniversary: नरसिम्हा राव ने मुश्किल समय में संभाली थी देश की बागडोर, ऐसे बने आर्थिक उदारीकरण के जनक

जनमत, संगत, जनपथ... राहुल के पास कुछ नहीं , पूनावाला ने कांग्रेस को लेकर ऐसा क्यों कहा?

भारत के लिए क्या, न्यूजीलैंड को क्या मिलेगा? विदेश मंत्री क्यों कर रहे विरोध, 15 साल में कैसे आएगा $20 अरब का निवेश, समझें FTA डील का पूरा गणित