वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के चलते सोना मुनाफा वसूली से 0.10% गिरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 24, 2018

नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के चलते स्थानीय वायदा बाजार में आज सोना 0.10 प्रतिशत गिरकर 29,780 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी के लिये सोना वायदा भाव 31 रुपये यानी 0.10 प्रतिशत गिरकर 29,780 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।

इसमें मात्र एक लॉट के लिये कारोबार किया गया। इसी प्रकार अक्तूबर माह की डिलीवरी के लिये सोना वायदा भाव 26 रुपये यानी 0.09 प्रतिाशत गिरकर 29,582 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।

इसमें 143 लॉट के लिये कारोबार किया गया। विश्लेषकों ने सोना वायदा भाव में आई गिरावट के लिये मुनाफा वसूली को मुख्य वजह बताया। इसके साथ वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख से भी वायदा बाजार में नरमी का रुख रहा। वैश्विक बाजार में न्यूयार्क में कल सोना 0.90 प्रतिशत गिरकर 1,184.60 डालर प्रति औंस रह गया। ।

 

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान