सोना एक बार फिर 29,000 रुपये से ऊपर पहुँचा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2017

वैश्विक बाजारों में तेजी के संकेत और स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ताजा लिवाली से स्थानीय सर्राफा बाजार में आज सोना 450 रुपये उछलकर 29,000 रुपये के आंकड़े को पार करता हुआ 29.100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी सोने की देखा देखी 1,050 रुपये उछलकर 41,000 रुपये के आंकड़े को पार करती हुई 41,350 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग से चांदी में उछाल दर्ज किया गया।

 

सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा प्रमुख नीतिगत दर में वृद्धि और स्थानीय स्तर पर आभूषण निर्माताओं की बढ़ी मांग के चलते सोने के दाम में तेजी का रुख रहा। फेडरल रिजर्व द्वारा प्रमुख नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत वृद्धि के बारे में पहले से ही व्यापक अनुमान था। केन्द्रीय बैंक ने भविष्य की वृद्धि के बारे में भी उसने नरमी के साथ आगे बढ़ने की बात कही है।

 

वैश्विक बाजारों में सिंगापुर में सोना 0.44 प्रतिशत बढ़कर 1,225.10 डालर और चांदी 0.63 प्रतिशत वृद्धि के साथ 17.43 डालर प्रति औंस हो गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 450-450 रुपये बढ़कर क्रमश: 29,100 और 28,950 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इससे पहले पिछले दो दिन में इस कीमती धातु का भाव 400 रुपये घट गया था। सोना गिन्नी भी आज 100 रुपये बढ़कर 24,300 रुपये प्रति आठ ग्राम हो गया। चांदी हाजिर का भाव भी आज 1,050 रुपये उछलकर 41,350 रुपये किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी भी 1,040 रुपये चढ़कर 41,010 रुपये प्रति किलो हो गया। चांदी सिक्का, (लिवाल) 70,000 रुपये और (बिकवाल) 71,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।

 

प्रमुख खबरें

Digvijay Singh की RSS तारीफ से Congress में बवाल, Rahul Gandhi बोले- आप गलती कर गए!

Benefits of Yoga: बिस्तर पर करें ये 2 योगासन, 7 दिन में पिघलेगी पेट की चर्बी, महिलाओं के लिए खास

नए साल में Delhi की महिलाओं को मिलेगी बड़ी सौगात! Pink Saheli Smart Card से होगी मुफ्त बस यात्रा

Women International Cricket में 10 हजार रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बनीं Smriti Mandhana