सोने के दाम में आया उछाल, जानिये आज क्या रहा 10 ग्राम का भाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2020

नयी दिल्ली।स्थानीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 743 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 52,508 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि भारी मांग के कारण चांदी3,615 रुपये का उछाल दर्शाती बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। चांदी की कीमत 3,615 रुपये के उछाल के साथ 68,492 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई जो विगत कारोबारी सत्र में 64,877 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इसे भी पढ़ें: इंफोसिस ने जेनेसिस के साथ पांच साल के लिए समझौता किया

अंतरराष्ट्रटीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,946 डॉलर प्रति औंस बोला जा रहा था जबकि चांदी का भाव 27.38 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘आर्थिक वृद्धि को लेकर उम्मीदों के बीच सोने की कीमतों पर दबाव रहा...।’’ मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस अनुसंधान)नवनीत दमानी ने कहा कि ‘डॉलर के कमजोर होने की वजह से पिछले सत्र में लगभग एक प्रतिशत बढ़ने के बाद सोने की कीमतों में स्थिरता रही जहां निवेशकों को दिन के उत्तरार्द्ध में आने वाले अमेरिकी फेडरल के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण का इंतजार है।

प्रमुख खबरें

अगले साल होने वाली Champions Trophy के लिये PCB ने लाहौर, कराची, रावलपिंडी को चुना

दुबई दुनिया का सबसे बड़ा टर्मिनल बना, जानें 400 गेट वाले इस एयरपोर्ट के बारे में

Omkareshwar Temple: इस ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव और मां पार्वती करते हैं शयन, जानिए रहस्यमयी बातें

UP से दिख रही राहुल-प्रियंका की दूरी, अखिलेश भी कर रहे कम प्रचार, मोदी-योगी खूब दिखा रहे अपनी ताकत