खरीदारी से सोना 32,000 रुपये के पार, चांदी की चमक भी बढ़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2018

नयी दिल्ली। स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की ताजा मांग तथा विदेशी बाजारों के मजबूत रुख से बृहस्पतिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 90 रुपये चढ़कर 32,000 रुपये के स्तर को पार कर 32,040 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढ़ने से चांदी भी 200 रुपये की बढ़त के साथ 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सोने की कीमतों में पिछले तीन दिन के दौरान गिरावट आई थी। घरेलू बाजार में आभूषण विनिर्माताओं की खरीद बढ़ने और बेहतर वैश्विक रुख से बृहस्पतिवार को सोना चढ़ा।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,228 डॉलर प्रति औंस रहा। वहीं चांदी भी 14.59 डॉलर प्रति औंस पर मजबूत रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 90-90 रुपये चढ़कर क्रमश: 32,040 रुपये और 31,890 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले तीन दिन के दौरान सोना 200 रुपये टूटा था।

आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 24,800 रुपये प्रति इकाई पर कायम रहे। सोने की तरह चांदी हाजिर भी 200 रुपये की बढ़त के साथ 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी 302 रुपये की मजबूती के साथ 36,888 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी सिक्का लिवाल 73,000 रुपये और बिकवाल 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहा। 

 

प्रमुख खबरें

कांग्रेस का घोषणापत्र लागू हुआ तो भारतीय अर्थव्यवस्था ‘दुर्बल पांच’ में आ जाएगी: Sitharaman

ठाणे में इमारत में आग लगने से 20 बिजली मीटर नष्ट हुए, कोई हताहत नहीं

Poonch Attack: आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान दूसरे दिन भी जारी

Maharashtra के सांगली में एहतियात के तौर उतरा गया सेना का हेलीकॉप्टर, कोई हताहत नहीं