नीरस मांग और वैश्विक संकेतों से सोने में गिरावट, चांदी 400 रुपये घटकर 38000 रु

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2018

नयी दिल्ली। बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में हानि दर्ज हुई। विदेशों में कमजोरी के रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 180 रुपये गिरकर 32,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। चांदी भी 400 रुपये घटकर 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने के बाद सर्राफा मांग प्रभावित होने से विदेशों में सोना, चांदी में कमजोरी का रुख कायम हो गया और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में पर्याप्त गिरावट आई जिससे यहां सर्राफा कारोबार प्रभावित हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यूयार्क में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,210.40 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी का भाव 14.25 डॉलर प्रति औंस रह गया। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 180 - 180 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 32,070 रुपये और 31,920 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। विगत तीन कारोबारी सत्रों में सोने में 440 रुपये की गिरावट आई थी हालांकि, सीमित सौदों के बीच गिन्नी की कीमत 24,700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही।

गिरावट के आम रुख के अनुरूप चांदी तैयार के भाव 400 रुपये की हानि के साथ 38,000 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी भाव 690 रुपये गिरकर 36,880 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। हालांकि, चांदी सिक्का के भाव लिवाल 75,000 रुपये और बिकवाल 76,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बने रहे। ।

प्रमुख खबरें

Karnataka । क्या कोई पंजा आपकी संपत्ति लूट सकता है? Belagavi की जनता से PM Modi ने पूछा सवाल, Congress को दी ये चेतवानी

उधमपुर में आतंकवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोलीबारी में एक ग्राम रक्षा गार्ड हुआ घायल

12 साल बाद गुरु का वृषभ में हो रहा है गोचर, कैसा होगा इसका असर विभिन्न राशियों पर जानें सिर्फ यहां

बादल ने धर्म का इस्तेमाल हमेशा अपने निहित स्वार्थों के लिए किया : Bhagwant Mann