कमजोर वैश्विक संकेतों से सोना फिसला, चांदी भी टूटी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 14, 2018

नयी दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख तथा स्थानीय जौहरियों की मांग घटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 30 रुपये घटकर 30,630 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की मांग घटने से चांदी भी 335 रुपये के नुकसान से 38,715 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक रुख के अनुरूप यहां भी धारणा कमजोर रही। कल वैश्विक बाजारों में सोना 17 महीने के निचले सतर पर आ गया। 

 

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल सोना 1.49 प्रतिशत के नुकसान से 1,193.10 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 2.03 प्रतिशत के नुकसान से 14.97 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। इसके अलावा घरेलू बाजार में आभूषण विनिर्माताओं की मांग घटने से भी सोने में गिरावट आई। 

 

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 30-30 रुपये टूटकर क्रमश: 30,630 रुपये और 30,480 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। कल के कारोबार में सोना 40 रुपये टूटा था। आठ ग्राम की गिन्नी का भाव हालांकि 24,600 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहा। सोने की तरह चांदी हाजिर भी 335 रुपये के नुकसान से 38,715 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 310 रुपये के नुकसान से 37,740 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए। वहीं दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल 73,000 रुपये और बिकवाल 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहा। 

प्रमुख खबरें

Goldy Brar Murder In California | क्या सच में कैलिफोर्निया में मार डाला गया गैंगस्टर गोल्डी बरार? अमेरिकी पुलिस ने बयान जारी करके किए चौंकाने वाले खुलासे

Indigo ने IGI Airport से यात्रियों के लिए शुरू की खास पहल, अब मिलेगी स्पेशल मदद, देखें डिटेल्स

Google में कर्मचारियों की नौकरी पर लटक रही तलवार, लगातार जा रही नौकरी

लोकसभा चुनाव 2024: कॉमेडियन श्याम रंगीला वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव