कमजोर वैश्विक रुख से सोना टूटा, चांदी की चमक भी घटी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2018

नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख तथा स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग घटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 140 रुपये टूटकर 31,210 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की मांग घटने से चांदी भी 470 रुपये के नुकसान से 40,030 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। कारोबारियों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख के अलावा स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं तथा खुदरा विक्रेताओं की मांग घटने से पीली धातु के भाव नीचे आ गए। 

 

वैश्विक स्तर पर कल न्यूयॉर्क में सोना 1.12 प्रतिशत टूटकर 1,241 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी 1.53 प्रतिशत के नुकसान से 15.78 डॉलर प्रति औंस रह गई। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 140-140 रुपये के नुकसान से क्रमश : 31,210 और 31,060 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इससे पिछले दो दिन में सोना 300 रुपये टूटा था। गिन्नी के भाव हालांकि 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर कायम रहे। 

 

सोने की तरह चांदी हाजिर 470 रुपये के नुकसान से 40,030 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 380 रुपये टूटकर 39,230 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए। चांदी सिक्का लिवाल 75,000 रुपये तथा बिकवाल 76,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहा। 

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की